Jodhpur News: विदेशी पर्यटक भी डॉग बाइट के बने शिकार, लोगों में आक्रोश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631557

Jodhpur News: विदेशी पर्यटक भी डॉग बाइट के बने शिकार, लोगों में आक्रोश

Jodhpur News: शहर में बढने लगा कुत्तों का आत. विदेशी पर्यटक भी डॉग बाइट के शिकार. स्थानीय लोगों में डॉग बाइट के मामलों को लेकर आक्रोश.

Jodhpur News: विदेशी पर्यटक भी डॉग बाइट के बने शिकार, लोगों में आक्रोश

Jodhpur News: जोधपुर जोधपुर शहर में इन दिनों आवारा डॉग का आतंक बढ़ता जा रहा है. नगर निगम की ओर से इसको लेकर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है. नतीजा शहर में मंगलवार को घूमने के लिए आई विदेशी पर्यटक को डॉग ने काट दिया. इसके चलते पर्यटक रोने लग गई.

पांव में डॉग के काटने की वजह से गहरा घाव हो गया. बाद में आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉग बाइट की घटना के बाद शहर में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. भीतरी शहर जहां पर दिन भर विदेशी और देशी पर्यटकों की आवाजाही रहती है.

ऐसी जगह पर आवारा डॉग पर्यटकों पर हमला कर रहे हैं. इसके वजह से जोधपुर शहर की साख पर भी बट्टा लग रहा है. भीतरी शहर के पचेटिया हिल्स क्षेत्र में घूमने निकली एक विदेशी पर्यटक को आवारा कुत्ते ने काट खाया. विदेशी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग उधर दौड़े और कुत्ते को भगाया, लेकिन तब तक महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुका था.

इसके बाद स्थनीय लोग उसे तत्काल नवचौकिया हॉस्पिटल ले गए और उपचार कराया. ऐसी ही दूसरी घटना हुई तूरजी का झालरा के पास. यहां भी एक महिला पर्यटक ही कुत्तों का शिकार हो गईं. इस तरह की घटनाओं के चलते आमजन में काफी आक्रोश भी हो रहा है, लेकिन नगर निगम की ओर से कारवाई के नाम पर कुछ नही किया जाता है.

Trending news