Rajasthan Crime: मोर्चरी से उठकर भागा शव! पुलिस भी हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631597

Rajasthan Crime: मोर्चरी से उठकर भागा शव! पुलिस भी हैरान

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक 24 साल का अपराधी मरकर जिंदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, इस अपराधी का नाम रुद्रेश है. रुद्रेश के चेहरे पर पुलिस संग मुठभेड़ में गोली लगी, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिस सुन पुलिस भी दंग रह गई. यहां एक 24 साल का अपराधी मरकर जिंदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, इस अपराधी का नाम रुद्रेश है, जिसे 'आरडीएक्स' के नाम से जाना जाता है. 

रुद्रेश के चेहरे पर पुलिस संग मुठभेड़ में गोली लगी, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था. फिर अचानक से वो जिंदा कैसे हुआ, जो एक बड़ा सवाल बन गया है? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल का एक शख्स, जिसके चेहरे पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी. इसके बाद उसे मृत घोषित समझा गया, जबकि वास्तव में अपराधी जिंदा था और अभी भी लापता है, जिसका नाम रुद्रेश उर्फ आरडीएक्स है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि अपराधी रुद्रेश और उसका एक दोस्त जिसका नाम नोहरा है. दोनों एक ही घर में छिपे हुए थे. पुलिस ने दोनों को चारों ओर से घेर लिया. इसी दौरान रुद्रेश ने कथित तौर पर अपने चेहरे पर गोली मार ली. इसके बाद उसके शव को शवगृह ले जाया गया. वहीं, जब सोमवार को अपराधी के परिजन शव की पहचान करने के लिए शवगृह आए तो वहां रुद्रेश नहीं बल्कि कोई और था. 

कहा जा रहा है कि रुद्रेश मरा नहीं था बल्कि जिंदा था. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि  पुलिस के पहुंचने से पहले ही रुद्रेश घर से भाग निकला था. शव की पहचान गलत तरीके हुई क्योंकि पूरा चेहरा क्षत-विक्षत था. साथ ही कमरे में सामान बिखरा हुआ था. इस छापेमारी पुलिस को घर से तीन हथियार बरमाद हुए. 

वहीं, अब सवाल ये है कि यदि मरने वाला शख्स रुद्रेश नहीं था तो कौन था?  दरअसल मरने वाला व्यक्ति बूंदी जिले का रहने वाला था, जो कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था, जिसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 15 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 

रुद्रेश को उसके तीन साथियों के साथ 2 जनवरी को महावीर नगर थाना इलाके में एक पान की दुकान मालिक के भाई पर गोली चलाने के मामले में पुलिस तलाश रही थी. 

यह भी पढ़ेंः 
राजस्थान में फिर पलटा मौसम, 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट 
बेटी के पिता को ससुराल वालों ने बांस पर बांध चप्पलों से की पिटाई, फाड़ डाले कपड़े  

 

 

Trending news