बिना बरसात के रामदेवरा में आई भीषण बाढ़, 50 घरों में घुसा 5 फीट तक पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650229

बिना बरसात के रामदेवरा में आई भीषण बाढ़, 50 घरों में घुसा 5 फीट तक पानी

Ramdevra News: रामदेवरा में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए. राष्ट्रीय राजमार्ग सहित आसपास की नई बस्ती के घरों में 5 फीट से अधिक नहर का पानी तेज रफ्तार से घुस गया. लोग इससे बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. 

Jaisalmer News

Ramdevra News: बिना बरसात के ही रामदेवरा में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए. रामदेवरा में नहर विभाग की पोकरण फलसूंड सिवान पेयजल योजना की बिछाई गई पाइपलाइन सोमवार की दोपहर अचानक से फूट गई. इससे तेज रफ्तार से नहर का पानी बाहर निकलने लगा. 

ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित आसपास की नई बस्ती के घरों में 5 फीट से अधिक नहर का पानी तेज रफ्तार से घुस गया. लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है? जब तक समझ पाते तब तक लोगों के घरों में रखा सामान गहने कपड़े अन्य सामान पशुधन मोटरसाइकिल वहां अन्य खाने-पीने का सामान डूब गए. 

नहर के पानी की तेज रफ्तार से निकासी हो इसके लिए जेसीबी की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने नाले को तोड़कर के नहर पानी के निकलने की प्रयास तेज कर दिए गए. राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में पुलिस प्रशासन की तरफ से दोनों तरफ सड़क का आवागमन बंद करवाया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर पोकरण उपखंड अधिकारी प्रजोत सिंह गिल, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़, पुलिस थाना अधिकारी शंकर लाल ,रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह, विकास अधिकारी नरपत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी चौथाराम, डिस्कॉम के अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी गण सहित नई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

घटना की जानकारी देने पर नहर के सप्लाई पीछे से बंद की गई लेकिन 2 घंटे से भी अधिक समय से पाइपलाइन में निरंतर पानी की आवक होने से तेज रफ्तार से पानी बाहर निकल रहा है. नई बस्ती में रहने वाले लोगों ने अपना घर द्वार छोड़कर सुरक्षित जगह की शरण ली है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. किसी तरह की जन-हानि नहीं हो इसलिए पुलिस का अतिरिक्त जाबता तैनात किया गया है. 

पानी की सप्लाई जल्दी से जल्दी रोकी जाए, इसको लेकर विशेष प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन नहर का पसनी अपनी निरंतर की रफ्तार से अभी भी बह रहा है और लोगों के घरों में घुस रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस संबंध मे विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था कि यहां से पानी का रिसाव हो रहा है, इसको ठीक किया जाए. लेकिन अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी, इसका नतीजा यह हुआ कि आज यह भीषण हादसा हो गया. 

सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन बिना बरसात के ही रामदेवरा में 50 से अधिक घर बरसाती पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. लोग इससे बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. गनीमत यह रही कि यह हादसा रात में नहीं हुआ, रात में होता तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी. 

Trending news