Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा, परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631976

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा, परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जालोर दौरा रहेंगे. मुख्यमंत्री 2 बजे पहुंचेंगे सांचौर. वहीं दूसरी तरह आज भी डॉक्टर्स का प्रोटेस्ट जारी रहने वाला है. साथ ही परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी हड़ताल जारी रहेगी.

Rajasthan live breaking
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जालोर दौरा रहेंगे. मुख्यमंत्री 2 बजे पहुंचेंगे सांचौर. वहीं दूसरी तरह आज भी डॉक्टर्स का प्रोटेस्ट जारी रहने वाला है. साथ ही परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी हड़ताल जारी रहेगी.  संघ कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की हुई चर्चा, जिसके बाद तय हुआ कि केवल आश्वासन के आधार पर हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

05 February 2025
07:20 AM

Rajasthan Live News: अनियंत्रित होकर पलटी स्लिपर कोच बस

दौसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्लिपर कोच बस, बस में सवार लोग कुंभ से लौट रहे थे वापस, हादसे में दो महिलाओं की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, सात को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर, उस दौरान NH 21 पर पीपलखेड़ा के समीप हुआ हादसा, घायलों को करवाया महवा अस्पताल में भर्ती, बस में सवार सभी लोग हनुमानगढ़ के थे. 

06:33 AM

Rajasthan Live News: स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर

जालोर (सांचौर), स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, हादसे में स्विफ्ट चालक युवक की हुई मौत, सूचना पर सांचोर पुलिस पहुंची मौके पर, बड़सम के समीप भारतमाला एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा.

06:32 AM

Rajasthan Live News: जूते के गोदाम में लगी देर रात को आग

जोधपुर, जूते के गोदाम में लगी देर रात को आग, हालांकि विकराल आग पर तो कर दिया नियंत्रण, लेकिन अभी तक पूरी तरह से आग पर नहीं पाया गया काबू , कई दमकल भी पहुंची है मौके पर जोधपुर के घास मंडी क्षेत्र की है घटना, संभवत बिल्डिंग को तोड़कर आग पर किया जाएगा पूरी तरह से नियंत्रण.

05:50 AM

Rajasthan Live News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

सीकर, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मृतक युवती की उम्र है करीबन 18 साल, मृतका की नहीं हुई है पहचान, जगमलपुरा फाटक के पास की है घटना, शव को पुलिस ने रखवाया मोर्चरी में.

05:48 AM

Rajasthan Live News: परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल

धौलपुर एसपी द्वारा परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में रखने का मामला, परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ की ओर से हड़ताल,  मंगलवार को संघ कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की हुई चर्चा और तय हुआ कि केवल आश्वासन के आधार पर हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, संघ ने केवल दो मांगें रखी, जिन पर निर्णय होना जरूरी। सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार, विभिन्न जिलों से आए करीब 80 परिवहन निरीक्षक हुए मंगलवार को बैठक में हुए थे शामिल,  आज सुबह 11 बजे संघ कार्यालय में फिर से होगी बैठक, परिवहन निरीक्षकों ने सामूहिक अवकाश के लिए किया है आवेदन.

05:45 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 बजे पहुंचेंगे सांचौर, विधायक जीवाराम चौधरी के निजी आवास पर जाएंगे सीएम, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारी में,जिला कलेक्टर प्रदीप के.गवाडे व SP ज्ञानचंद्र यादव ने लिया जायजा, सीएम भादरूणा गांव पहुंच कर सांचौर विधायक के माताजी के निधन पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि. 

Trending news