Baran News: राजस्थान के बारां जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा ने तीन लोगों की जान ले ली. दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाई सहित 3 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Baran News: राजस्थान के बारां जिले दो कारों की टक्कर में दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बारां के मांगरोल में हुआ. यहां आमने-सामने की भिड़ंत में दो कारों के चिथड़े उड़ गए. भिड़न्त के बाद एक कार खाई में गिरी. जबकि दूसरी सड़क पर बिखर गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसे में मरने वाले और घायल पांचों लोग एक ही कार में सवार थे. दूसरी कार में सवार व्यक्ति को भी काफी चोट आई है. कार के एयरबैग खुलने से वह बच गया. वह युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि उसके परिजन उसे मौके से पहले ही ले गए होंगे.
मांगरोल थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने जानकारी दी कि घटनाक्रम मांगरोल से श्योपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ था. हादसा मऊ गांव के नजदीक हुआ, इनमें एक कार में सवार मांगरोल थाना क्षेत्र के ही बमोरी गांव निवासी देवकरण और उनके भाई बद्रीलाल की मौत हो गई है.
मीणा ने बताया कि दूसरी कार को कौन चला रहा था, अभी इसकी पड़ताल नहीं हो पाई है. उसके संबंध में जांच की जा रही है. उस कार का एयरबैग खुला हुआ था. इस कारण संभवत व्यक्ति को चोट कम आई है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. घायलों को लेकर आए हैं.
थानाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि एक कार सड़क से नीचे उतर गई और खेत की तारबंदी से जाकर टकरा गई. इसका टायर और रिम खुलकर काफी दूर गिरा, जबकि दूसरी कार आगे से भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार की बॉडी के टुकड़े पूरी सड़क फैले हैं. दुर्घटना में मृत व घायलों का परिवार नजदीक के गांव में ही रहता था. वे दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर आ गए.