Jodhpur News: शातिर तस्करों ने भगवान के घर में छुपाया मादक पदार्थ, मंदिर से 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2632020

Jodhpur News: शातिर तस्करों ने भगवान के घर में छुपाया मादक पदार्थ, मंदिर से 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त

Jodhpur News: ड्रग्स की तस्करी करने वाले शातिर बदमाशों ने कुछ ऐसा किया की पुलिस के भी होश उड़ गए. शातिरों ने मंदिर को अपने गलत करतूतों का हिस्सा बना लिया. मंगलवार को पुलिस ने एक मंदिर पर छापेमारी कर वहां से 1.40 करोड़ रुपए का ड्रग जब्त किया.

Jodhpur News: शातिर तस्करों ने भगवान के घर में छुपाया मादक पदार्थ, मंदिर से 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त

Jodhpur News: ड्रग्स की तस्करी करने वाले शातिर बदमाशों ने कुछ ऐसा किया की पुलिस के भी होश उड़ गए. शातिरों ने मंदिर को अपने गलत करतूतों का हिस्सा बना लिया. मंगलवार को पुलिस ने एक मंदिर पर छापेमारी कर वहां से 1.40 करोड़ रुपए का ड्रग जब्त किया.

जोधपुर के लूणी क्षेत्र के फिंच गाँव में जिला पुलिस पश्चिम और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया. डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल आई आर एस की चित्तौडगढ़ टीम ने पुलिस थाना लूणी और भगत की कोठी के साथ संयुक्त कार्यवाही की.

टीम ने फिंच गाँव मे लूनी-उनियारा रोड़ पर कार्यवाही करते हुए 47 बोरो से भरे डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. पुलिस में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. चित्तौडगढ यूनिट को सूचना मिलने पर अधीक्षक डीके सिंह ने अपनी टीम को जोधपुर रवाना किया और डीसीपी वेस्ट जोधपुर राजर्षि राज वर्मा और उनकी टीम के सहयोग से कारवाई को अंजाम दिया. मामला दर्ज करने के साथ ही इस मामले मे संलिप्त आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की विस्तृत जॉच की जा रही है.

डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जब टीम मौके पर गांव पहुंची तो खंडहर नुमा एक जगह दिखा. वहां मंदिर था, जिसमें पर दो मूर्तियां भी रखी हुई थी. उसके पास में ही अवैध मादक पदार्थ का भारी स्टॉक भरा मिला,  जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए है. जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंदिर से ये ड्रग्स का स्टॉक जब्त किया गया है.

Trending news