Dausa News: दौसा जिले में देर रात्रि को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए. वहीं दो महिलाओं की मौत हो गई.
Trending Photos
Dausa News: दौसा जिले में देर रात्रि को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए. वहीं दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतक महिलाओं के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
पहला हादसा बालाहेडी थाना क्षेत्र में NH 21 पर पीपलखेड़ा गांव के समीप हुआ, जहां कुंभ स्नान के बाद हनुमानगढ़ लौट रही स्लिपर कोच बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसके चलते बस में सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग घायल हो गए.
घायलों में भी अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, सभी को महुवा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया गया, तो वहीं मृतक महिलाओं के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर कांदोली गांव के समीप हुआ, जहां इटावा से वापस जयपुर लौट रही बारात की बस भी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसके चलते बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग हल्के चोटिल हुए जिनका उपचार कर छुट्टी दे दी गई.
वहीं तीसरा हादसा भी सदर थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के भांडारेज इंटरचेंज के समीप हुआ. जहां ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है. तीनों ही हादसों को लेकर पुलिस कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.