Dungarpur News: डूंगरपुर में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार विपुल खराड़ी को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। पुलिस जांच में जुटी, ट्रैक्टर चालक फरार!
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया घाटा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर गया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर लौटते समय हुआ हादसा
कोतवाली थाना के एएसआई मणिलाल ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान विपुल खराड़ी (ट्रक ड्राइवर) के रूप में हुई है, जो डूंगरपुर से अपने घर लौट रहा था। सीमलवाड़ा रोड स्थित भंडारिया घाटा के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विपुल खराड़ी के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में दोषी पाया गया शाहरुख खान, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा