Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के विवादित और सालों से बंद पड़े देवनारायण मंदिर को खोलने की अफवाह के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी. इस विवादित स्थल पर मुस्लिम पक्ष अपना दावा पेश कर रहा है और हिंदू पक्ष अपना लेकिन मामला कार्ट में हैं.
Trending Photos
Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के विवादित और सालों से बंद पड़े देवनारायण मंदिर को खोलने की अफवाह के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी. इस विवादित स्थल पर मुस्लिम पक्ष अपना दावा पेश कर रहा है और हिंदू पक्ष अपना लेकिन मामला कार्ट में हैं.
सोशल मीडिया पर करीब 10-15 दिन पहले कुछ लोगों की तरफ से मंदिर के ताले तोड़कर पूजा अर्चना करने की घोषणा की गयी थी. जिस पर आज देवनारायण जयंती पर कोई अप्रिय स्थिति ना हो. इसके लिए पुलिस ने करीब 30 से ज्यादा जगहों पर बैरिकेट्स लगाने के साथ ही बाहरी लोगों का जिले में आने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की.
राजस्थान के लोक देवता देवनारायण भगवान, जो माने जाते हैं श्रीविष्णु का अवतार
अफवाह के बीच प्रशासन के आलाधिकारी गुर्जर समाज के लोगों के साथ बातचीत करते रखे. इधर पुलिस और एसडीएम भी इलाके में गश्त करते दिखे ताकि किसी भी विवाद को रोकने के लिए पहले से ही इंतजाम रहे. आपको बता दें कि 45 सालों से देवनारायण मंदिर बंद है.
सोशल मीडिया पर हुई पोस्ट के बाद से तनाव का माहौल सुबह से बना था लेकिन स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने पहले सी तैयार कर ली और फिलहाल हालात सामान्य बताये जा रहे हैं.