Bhilwara News: 25,000 की आबादी वाले कस्बे में 5 डॉक्टरों के पद, लेकिन तैनात सिर्फ 1! स्टाफ और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी से मरीज बेहाल। ग्रामीणों का अल्टीमेटम – 3 दिन में सुधार नहीं तो बड़ा आंदोलन! प्रशासन कब जागेगा?
Trending Photos
Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. 25,000 की आबादी वाले इस कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 डॉक्टरों के पद स्वीकृत होने के बावजूद सिर्फ 1 डॉक्टर कार्यरत है. वहीं, गायनिक महिला डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी के चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंभीर अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शनस्वास्थ्य केंद्र की इस बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा 3.50 करोड़ रुपये की लागत से नए अस्पताल भवन का निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह भवन बिना पर्याप्त स्टाफ और संसाधनों के बेमानी साबित हो रहा है.
मरीजों की जान पर बन रही, 40 किमी दूर जाना मजबूरीसामाजिक कार्यकर्ता मुनीर लोहार के अनुसार, अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाता. कई बार गंभीर मरीजों को 40 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है.
प्रशासन को अल्टीमेटम, 3 दिन में सुधार नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन!मुनीर लोहार ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब तक जागता है!
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: शातिर तस्करों ने भगवान के घर में छुपाया मादक पदार्थ
Reported By- मोहम्मद खान