Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 5 फरवरी बुधवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहा. इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई संभागों में बारिश दर्ज की गई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. 5 फरवरी बुधवार को मौसम प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शुष्क रहेगा. मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई संभागों में बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Panchayat By-Election: राजस्थान में खाली पड़ी 205 सीटों पर 14 फरवरी से उपचुनाव
प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश और कोहरे ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई शहरों में हल्कि बारिश हुई. बारिश होने के बाद कोहरे का प्रभाव भी बढ़ गया. बारिश के बाद पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.
प्रदेश में 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके असर से बीते 24 घंटों में कई शहरों में हल्कि बारिश और बूंदाबांदी हुई. इसके चलते न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद तापतान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं डूंगरपुर में भी अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.7 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान
अजमेर में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 15, जयपुर में 16.5, सीकर में 14, कोटा में 17.8, चित्तौड़गढ़ में 13, डबोक में 14.4, बाड़मेर में 11.8, जैसलमेर में 8.4, फलोदी में 12.6, बीकानेर में 9.6, अंता में 14.4 व सिरोही में 11.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.