Bharatpur News: फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओ ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631182

Bharatpur News: फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओ ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना

Bharatpur News: फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओं ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना. पिछले 7 दिन से बैठे है धरने पर उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला.

 

Bharatpur News: फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओ ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना

Bharatpur News: फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओं ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना. पिछले 7 दिन से बैठे है धरने पर उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला. सामान बेचने वाले बोले-40 वर्ष से एक स्थान पर कमा रहे, अब सुनवाई नहीं, आखिर जाए तो जाएं कहां.

जिला मुख्यालय से है नगर परिषद के बाहर 7 दिन से महिलाओं का धरना जारी है. महिलाओं का कहना है फुटपाथ पर सामान बेचकर हम अपना घर चलाते हैं. पिछले 20-25 दिनों से हमें यहां से हटा दिया गया है हमारे खाने के भी टोटे पढ़ रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि पिछले 40 वर्षों से हम नगर परिषद के बाहर फुटपाथ पर सामान बेचकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

काफी ईओ और आयुक्त आ गये मगर किसी ने हमें यहां से नहीं हटाया. वर्तमान में नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह ने राजनीतिक दबाव के चलते हमें यहां से हटा दिया. पिछले 40 वर्षों से नगर परिषद से हम फुटपाथ पर बैठने की रसीद भी काटते आ रहे हैं.  नगर परिषद ने फुटपाथ पर बैठने के अस्थाई कार्ड भी जारी किए हैं.  पिछले 40 वर्षों से यहां पर बैठ रहे हैं एवं अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं.

हमारे पास कमाने के लिए कोई दूसरा सोर्सेस भी नहीं है. अब हमारी स्थिति यह हो गई है कि हमारे बच्चे भूके मर रहे हैं. महिलाओं का आरोप सिर्फ हमें टारगेट करके यहां से हटाया गया है. बाकी जो फुटपाथ पर बैठे हैं उन्हें क्यों नहीं हटाया गया. महिलाओं ने बताया कि हम गरीब लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है.

पैसे वालों की सुनवाई तो जल्दी हो जाती है. हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. हम जिला कलेक्टर एडीएम एसडीएम राजनेताओं के पास जाकर आ गये मगर किसी ने हमें संतुष्ट जवाब नहीं दिया. आखिर बड़ा सवाल यह भी है नगर परिषद द्वारा चूनीदा लोगों को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है अन्य जो फुटपाथ पर बैठे हैं उन पर नगर परिषद कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है या राजनीतिक दबाव के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती.

Trending news