Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी बढ़ने लगी है. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई गई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में ज्यादातर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम के इस हाल से ठंड और बढ़ सकती है.
वहीं, अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई. इससे सर्दी एकदम से बढ़ गई है. आने वाले दिनों में जयपुर के साथ पांच संभागों में हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश में बदलते विंड पैटर्न की वजह से रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बीती रात 8 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. इस दौरान श्रीगंगानगर सबसे ठंडा रहा, जहां का पारा 4.0 डिग्री दर्ज हुआ और घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर सहित उदयपुर के साथ 15 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जयपुर में सुबह ठंडी हवाओं के साथ सर्दी बढ़ गई है.
प्रदेश का अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा लेकिन रात को अभी भी सर्दी बनी हुई है. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रहा, जबकि बीकानेर के लूणकरणसर में तापमान 4.4 डिग्री रहा और अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 14 डिग्री के बीच दर्ज हुआ.
वहीं, धौलपुर में मंगलवार सुबह जिले का मौसम बदल गया है. मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है. उत्तर से सर्द हवाएं चलना शुरू हो गया है, जिससे सर्दी में भी इजाफा हो गया है. धौलपुर में बारिश का दौर शुरू हुआ. हालांकि मूसलाधार बारिश नहीं हुई बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई. उत्तर से हवाओं का दौर भी चलना शुरू हो गया है. मौसम विभाग 5 फरवरी तक खराब मौसम होने की संभावना व्यक्त कर रहा है.
करौली में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार सुबह क्षेत्र मे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में बादल छा गए. करौली जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई. बूंदाबांदी और बारिश के साथ ही चल रही ठंडी हवा के कारण तापमान में गिरावट आई और लोगों को तेज सर्दी का एहसास हुआ. मौसम विभाग ने भी आगामी एक-दो दिन बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश की चेतावनी दी है.