Ajmer News: ऑपरेशन 'साइबर शील्ड' में पुलिस ने 842 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को लौटाए. वहीं, NDPS एक्ट के तहत 157 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए और करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त हुए. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर रेंज पुलिस ने हाल ही में दो बड़े अभियानों में शानदार सफलता हासिल की है. साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन साइबर शील्ड' के तहत अब तक 842 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. इनमें अजमेर जिले के 208 मोबाइल फोन शामिल हैं. ये सभी फोन गुम, चोरी और लूट के मामलों में बरामद किए गए थे.
मोबाइल मालिकों को लौटाए गए फोन
मंगलवार को रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा. इस दौरान अजमेर एसपी वंदिता राणा, एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा भी मौजूद रहे. मोबाइल वापस पाने वाले करीब 35 लोगों ने पुलिस की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया. इसके अलावा, रेंज पुलिस ने संदिग्ध नंबरों से जुड़े 12 मुकदमे दर्ज किए हैं और 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इन मामलों की आगे जांच कर रही है ताकि इस साइबर नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके.
मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई
साइबर अपराध के साथ-साथ, पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत नशा तस्करों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में 130 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. करोड़ों रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. रेंज क्राइम एंड विजिलेंस एएसपी विजय सांखला ने कहा कि पुलिस तस्करों और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. आने वाले समय में पुलिस का अगला कदम पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर अपराधियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करना होगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में यहां शादी से पहले बच्चा है जरूरी, फिर विवाह करना है अपनी मर्जी
Reported By- अभिजीत दवे