mp news-शिवपुरी में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. ईओडब्लयू के छापे में में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के शिवपुरी के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बुधवार सुबह छापा मारा. इस छापे में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. EOW ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिक्षक के नाम पर 8 करोड़ से भी ज्यादा भी संपत्ति है.
छापे में दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य भी चीजें शामिल हैं. आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है.
52 प्लॉट की मिली रजिस्ट्री
ईओडब्ल्यू को छापे में शिक्षक के घर से एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख, पिछोर रोड पर 10 दुकानें जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है.
यह भी मिला
इसके अलावा चंल संपत्ति में नगद- 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इन सबकी कीमत करोड़ो रुपए है. इसके अलावा 12 बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं.
38 लाख सैलरी से कमाए
ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 44 हजार रुपए वेतन के रुप में कमाए हैं. लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए है. आरोपी शिक्षक ने वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है. छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में एजेंसी जानकारी जुटी रही है.
भौंती में आकर बस गए थे
शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे. सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे, फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे. सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. बता दें कि सुरेस सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कोर्ट में दावा भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में केस हार गए.
यह भी पढ़े-इमली के पेड़ के नीचे सो रहा था बुजुर्ग, 7 लोगों ने जाकर कर डाली हत्या, जादू-टोने का था शक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!