स्ट्रेचर पर जनसुनवाई में पहुंची कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला, बोली- बेटे-बहू से बचा लीजिए, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2632415

स्ट्रेचर पर जनसुनवाई में पहुंची कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला, बोली- बेटे-बहू से बचा लीजिए, जानें मामला

MP News: ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में कैंसर से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया कि उसका छोटा बेटा और बहू उसे परेशान करते हैं.

 

स्ट्रेचर पर जनसुनवाई में पहुंची कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला, बोली- बेटे-बहू से बचा लीजिए, जानें मामला

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कैंसर से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और बहू प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला स्ट्रेचर पर कलेक्टर के पास पहुंची और अपना दर्द बयां किया. महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे घर से निकाल देते हैं और मारपीट करते हैं. उसने आरोप लगाया कि जब से उसके पति की मौत हुई है तब से उसका छोटा बेटा मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में गड़बड़ी! 200 अस्पतालों की होगी जांच, सरकार तैयार कर रही नई SOP

जन सुनवाई में स्ट्रेचर पर पहुंची बुजुर्ग महिला
दरअसल ग्वालियर के करौली माता महलगांव इलाके में रहने वाली बुजुर्ग साधना द्विवेदी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन उनका छोटा बेटा और छोटी बहू उन्हें इस बीमारी से भी ज्यादा दर्द दे रहे हैं. उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में इस तरह के आरोप लगाए हैं. लाचार बुजुर्ग साधना द्विवेदी स्ट्रेचर पर जनसुनवाई कक्ष पहुंचीं, उनके बड़े बेटे अमीश द्विवेदी उन्हें अपने परिजनों के साथ मेडिकल स्ट्रेचर पर लेकर आए.

कैंसर पीड़ित मां को बेटा-बहू कर रहे परेशान
जब महिला स्ट्रेचर पर पहुंची तो वहां मौजूद अधिकारी देखकर हैरान रह गए और सबसे पहले उन्होंने उन्हें वापस एंबुलेंस में शिफ्ट किया, और फिर बड़े बेटे के साथ-साथ बुजुर्ग महिला साधना द्विवेदी से पूरी कहानी सुनी. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उसका छोटा बेटा और बहू उसके साथ हर दिन मारपीट करते हैं, जब भी बड़ा बेटा बाहर जाता है तो उसे कई बार घर से बाहर निकाल दिया जाता है और उसे बेसहारा अवस्था में छोड़ दिया जाता है. बुजुर्ग महिला ने नम आंखों से टपकते आंसुओं और कांपती आवाज में गुहार लगाते हुए कहा, "कलेक्टर साहिबा, प्लीज मुझे मेरे बेटे और बहू से बचा लीजिए."

यह भी पढ़ें: जोबट में पागल कुत्तों का आतंक! एक दिन में 30 लोगों को काटा, सभी लहूलुहान हालत में भर्ती

कोरोना के चलते पति का हो गया था निधन
बुजुर्ग महिला का यह भी आरोप है कि 2021 में कोरोना के कारण उनके पति की मौत हो गई तब से छोटा बेटा मकान को लेकर झगड़ा करता रहता है. वह चाहता है कि पूरा मकान उसके नाम हो जाए. इसी जिद के चलते वह अपनी पत्नी के जरिए बड़े बेटे पर झूठे आरोप लगाता रहता है. इसके अलावा वह उनके साथ बदसलूकी भी करता है. मामले को लेकर विवाद कई बार थाने तक पहुंच चुका है लेकिन पुलिस भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है. इसलिए अब कलेक्टर मैडम से ही उम्मीद है. बुजुर्ग की इस समस्या को सुनने के बाद एडीएम कुमार सत्यम ने क्षेत्रीय थाने से बात की और बुजुर्ग महिला को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के निर्देश दिए.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news