cg news-कांकेर में जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गांव के रहने वाले 7 लोगों ने अंजाम दिया.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के कांकेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. गांव के रहने वाले 7 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग बाड़ी में इमली के पेड़ के नीचे सो रहा था, इस दौरान वहां पहुंचे आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया. मृतक गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था.
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दूसरे दिन पुलिस को मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी के दिन बुजुर्ग की हत्या की गई थी. घटना की जानकारी पुलिस को अगली सुबह मिली. हालांकि, नक्सल इलाका होने और पर्याप्त बल नहीं होने के कारण पुलिस ने एक दिन बाद जाकर शव का पंचनामा तैयार किया. थाने में बुजुर्ग के बेटे ने 2 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी.
पेड़ के नीचे सो रहा था बुजुर्ग
मृतक के बेटे रामसाय पोया ने बताया कि 1 फरवरी की रात 8 बजे खाना खाने के बाद पिता सोमारू राम पोया घर की बाड़ी में जाकर सो गए थे. जब अगली सुबह पिता घर नहीं पहुंचे तो उन्हें जाकर देखा. पिता इमली के पेड़ के नीचे खाट पर लेटे थे और उनके सिर में चोंट लगी थी. खून चेहरे और नाक से बहते हुए खाट और जमीन पर गिरा था. सुबह तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. खाट के पास ही एक लोहे की हथौड़ी खून लगी हुई पड़ी थी.
बेटे की शिकायत पर केस दर्ज
बेटे की शिकायत पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस 3 फरवरी को पंचनामा तैयार करने घटना स्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. गठित टीम ने संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की. आरोपियों ने जादू-टोना के शक में षडयंत्र रचकर सोमारू राम पोया की हत्या लोहा पिटने वाली हथौड़ी से करना स्वीकार की. सभी मंडानार गांव के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े-पहले गर्लफ्रेंड को 30km कराई सैर, साथ बैठकर खोजता रहा ठिकाना, सुनसान जगह लेकर जाकर किया...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!