cg news-रायपुर में शादी के लिए दबाव बना रही अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. हत्या करने से पहले आरोपी लड़की को बाइक से घुमाने के लिए लेकर गया था.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया, आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया. युवक पहले लड़की को बाइक से घुमाने के लिए लेकर गया, इस 30 किलोमीटर के सफर में वह बाइक चलाने हुए हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजता रहा. जब सुरक्षित जगह मिल गई तो उसने वहां लड़की का गला घोंट दिया.
पुलिस ने आरोपी विवेक सेंन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया है, उसने बताया की युवती उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को रचना सोना नाम की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने आस-पास लोगों से पूछताछ की, साथ ही उसने कॉल डिटेज और मोबाइल की जांच की गई. जिसके आधार पर रचना के एक रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले विवेक सेंन्द्रे तक पुलिस पहुंच गई.
आखिरी बार हुई थी बात
पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ कि युवती ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी. इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया. रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी. लेकिन विवेक उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी वजह से उसने हत्या करने का प्लान बनाया. उसने रचना को कॉल कर गार्डन में मिलने बुलाया.
बाइक पर बैठाकर घुमाया
करीब डेढ़ बजे उसने कॉल कर रचना को बुलाया, फिर उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया. फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीचों बीच बनी एक खाली झोपड़ी में लेकर गया. वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर विवाद हुआ.
गला घोंटकर की हत्या
विवाद के दौरान आरोपी ने रचना का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे पर तेजाब छिड़क दिया, जिससे उसका चेहरा और सीने का हिस्सा बुरी तरह जल गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. 5 दिनों तक लड़की के परिजन और पुलिस उसकी तलाश करते रहे. बीच में पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़े-झाबुआ में बिरयानी की दुकान पर मां 'महाकाली' का नाम! भड़के हिंदू युवकों ने हटाया बोर्ड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!