MP News: झाबुआ के कल्याणपुरा में एक बिरयानी की दुकान को लेकर बवाल मच गया. दरअसल यहां एक दुकान पर महाकाली चिकन बिरयानी सेंटर का बोर्ड लगा था. जिस पर स्थानीय हिंदू युवकों ने आपत्ति जताई.
Trending Photos
Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के कल्याणपुरा नगर में बिरयानी की दुकान पर महाकाली माता के नाम का बोर्ड लगा होने के कारण विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय हिंदू युवकों ने इस पर आपत्ति जताई और दुकान से बोर्ड को हटाया. युवकों का मानना था कि इस तरह से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. उन्होंने दुकानदार को यह भी समझाया कि आपको हमारे भगवान के नाम पर इस तरह से व्यापार करने की अनुमति नहीं है और हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: टीचर ने छात्रा को किया 'KISS' तो उसने दे दी जान! मरने से पहले पिता को बताई सारी बात
दुकान के बोर्ड पर लिखा था महाकाली चिकन बिरयानी सेंटर
दरअसल, झाबुआ के कल्याणपुरा नगर में एक मटन बिरयानी की दुकान पर "महाकाली चिकन बिरयानी सेंटर" का बोर्ड लगाया गया था, जिससे स्थानीय हिंदू युवकों में आक्रोश फैल गया. इन युवकों ने दुकान पर पहुंचकर बोर्ड हटा दिया और दुकानदार को चेतावनी दी कि भगवान के नाम पर इस तरह का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अगर भविष्य में दोबारा ऐसा हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर का लड़का जर्मनी से लाया गोरी दुल्हन, इंडियन कल्चर में हुई शादी, रिश्तेदारों ने खूब की मस्ती
हिंदू युवकों ने दुकानदार को दी चेतावनी
बता दें कि कल्याणपुरा के गुजरी बाजार में स्थित इस बिरयानी की दुकान को लेकर युवाओं में काफी गुस्सा था. क्योंकि मटन बिरयानी की दुकान का बोर्ड भगवान के नाम पर लगा था. जहां पर रोजाना बिरयानी बेची जा रही थी. यह बोर्ड काफी समय से दुकानदार के यहां लगा हुआ था. जिस पर लिखा था महाकाली चिकन बिरयानी सेंटर. जिससे गांव के हिंदू युवा लड़के जाग गए और आज काफी गुस्से में बिरयानी की दुकान पर पहुंचे और दुकान पर लगे बोर्ड को हटा दिया. साथ ही दुकानदार को समझाया कि हमारे भगवान के नाम पर आपको इस तरह से व्यापार करने की इजाजत नहीं है, हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरना इस बार शिकायत की तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!