Priyadarshini Scindia Photos Eating Samosa On Road: ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शीनी राजे मंगलवार देर रात गुना शहर के ग्वाल मिष्ठान भंडार पर पहुंचकर समोसे खाती दिखीं तो लोग रुककर देखने लगे.
प्रियदर्शीनी राजे ने दुकानदारों से बातचीत की, पूछा कि किस तरह आप अपना कामकाज और जिंदगी चलाते हैं. प्रियदर्शिनी राज्य सिंधिया दो दिन के गुना दौरे पर हैं, जहां लो कई कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं और आम जनता के बीच भी घूम रही हैं.
इसी दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया गुना शहर में पहुंची और सब्जियां खरीदने लगीं. आम नागरिक की तरह कार्यकर्ताओं के साथ सब्जी के ठेले पर पहुंची और सबसे पहले मोल भाव किया और सब्जियां खरीदी.
प्रियदर्शनी सिंधिया दिल्ली से भोपाल गईं, फिर वहां से गुना पहुंची. वहां शास्त्री पार्क स्थित चौपाटी गईं और पानी पुरी, आलू चाट, भेल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों से संवाद किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया हर बार चुनावों के समय खूब चुनाव प्रचार करती हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आती जाती रहती है. पूरे जोश से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगती रही हैं. ये पहली बार है, जब वो चुनाव के अलावा संसदीय क्षेत्र में पहुंचीं
7 और 8 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना के दौरे पर रहेंगे. सिंधियां परिवार का महल की ठाठ-बाट से अलग आमजन के बीच से सादगी से रहना जनता का दिल जीत लेता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक करियर के साथ फैमिली लाइफ भी चर्चा में रहती है. उनका शादी से पहले का एक किस्सा हमेशा याद किया जाता है जब प्रियदर्शनी के लिए उन्होंने कहा था 'ये तो मेरे लिए बनी है, इन्हीं से करूंगा शादी'.
सिंधिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1991 में वो दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहली बार प्रियदर्शनी राजे से मिले थे. तब ज्योतिरादित्य अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे और प्रियदर्शनी मुंबई से ग्रेजुएशन कर रही थीं. उन्होंने तभी मन बना लिया और दोनों राजपरिवारों की सहमति से साल 1994 में शादी की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़