नर्मदापुरम से रानी कमलापति वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में आ बैठे CM मोहन यादव, टीसी ने मांग ली टिकट तो....
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2633014

नर्मदापुरम से रानी कमलापति वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में आ बैठे CM मोहन यादव, टीसी ने मांग ली टिकट तो....

Madhya Pradesh: जब आप ट्रेन में सफर कर रहे हों और अचानक आपके साथ वाली सीट पर राज्य के सीएम आकर बैठ जाएं तो क्या होगा. ऐसा हुआ, नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में जहां हर कोई सीएम मोहन को देख चौंक गया. 

cm mohan yadav travelled from narmadapuram to rani kamlapati intercity train tc asked for ticket

CM Mohan Yadav Travelled From Train: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अचानक नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आ बैठे. लोगों को कुछ देर तो विश्वास नहीं हुआ कि प्रदेश के सीएम मोहन यादव उनके पास वाली सीट पर आकर बैठे हैं और उन्हीं के साथ सफर करेंगे. मुख्यमंत्री को पास में देख लोगों की भीड़ लग गई. कई सारे बच्चों ने उन्हें घेर लिया और ढेर सारे सवाल करने लगे. सफर देखने लायक था. एक तरफ मासूम सवालों की झड़ी, दूसरी तरफ जनता के विकास से जुड़े प्रश्न, जिसके जवाब की उम्मीद वो कर रहे थे. इस बीच जोर जोर से  'नर्मदे हर.., बोल नर्मदा मैया की जय..,' के जयकारे भी गूंज उठे. 

टीसी आए तो CM की भी टिकट चेक करवाई
जयकारे लगे तो उनकी आवाज सुन यात्रियों ने भी जयकारे लगाने शुरू कर दिए. सीएम ने राज्य के विकास से जुड़ी बातों पर खुलकर जवाब दिए. इंटरसिटी एक्सप्रेस में आते ही सीएम बच्चों से घिर गए. बड़ी सहजती से उन्होंने बच्चों को लाड़-प्यार किया. उन्हें टॉफी भी खिलाई. इस दौरान वो भी कई बार खिलखिलाकर हंसते दिखे. इस बीच टीसी आए तो सीएम की भी टिकट चेक किए बिना नहीं गए. सीएम यादव की बकायदा टिकट बुक की गई थी, जो टीसी को चेक करवाई गई. 

fallback

सीएम मोहन यादव की स्कूटी राइड
इसके अलावा एक और तस्वीर चर्चा में है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव स्कूटी पर पीछे बैठकर जाते दिखे. एक मेधावी सानिया जहां ने जब सीएम मोहन को अपनी स्कूटी पर बिठाया तो वो उसके लिए ‘यादगार पल’ बन गया. मौका था सीएम राइज स्कूल के मेघावी बच्चों को स्कूटी भेंट देने का. बरखेड़ी भोपाल की छात्रा सानिया जहां ने खुशी जाहिर की, बताया कि उन्होंने 12वीं पास की, जिसपर सरकार की ओर से उपहार में उन्हें स्कूटी मिली. स्कूटी मिलेगी ये तो पता था, लेकिन सीएम सर मेरे साथ इस स्कूटी पर बैठेंगे, ये मेरे लिए काफी गर्व का पल था. ट्रेन से पहले सीएम मोहन यादव की स्कूटी राइड की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुआ और लोगों को पसंद आया.  कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में सीएम ने 12वीं कक्षा के 7 हजार 800 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र भी दिए. 

Trending news