MP के मेधावी छात्र हो जाएं तैयार, CM मोहन यादव बाटेंगे लैपटॉप की राशि और स्कूटी, नोट कर लें तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630211

MP के मेधावी छात्र हो जाएं तैयार, CM मोहन यादव बाटेंगे लैपटॉप की राशि और स्कूटी, नोट कर लें तारीख

mp news-भोपाल में 2024 के मेधावी छात्रों को 5 फरवरी को लैपटॉप और स्कूटी छात्रों को दी जाएगी. सीएम मोहन यादव मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप की राशि और स्कूटी बाटेंगे. 

MP के मेधावी छात्र हो जाएं तैयार, CM मोहन यादव बाटेंगे लैपटॉप की राशि और स्कूटी, नोट कर लें तारीख
madhya pradesh news-सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कुछ दिनों पहले जापान गए थे. जापान से वापस लौटने के बाद उन्होंने राज्य के स्कूली छात्र और 2024 मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पिछले साल 12वीं पास करने छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप दिया जाएग. 
 
साथ ही सीएम मोहन ने बताया कि छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी. 
 
5 फरवरी को होगा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों को बहुत जल्द लैपटॉप की राशि देने वाली है. सीएम के बयान के बाद जानकारी सामने आई है कि 5 फरवरी को लैपटॉप और स्कूटी छात्रों को दी जाएगी. 5 फरवरी को मिंटो हॉल में बड़ा कार्यक्रम मुख्यमंत्री मोहन यादव मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप की राशि देंगे. 
 
95 छात्रों को मिलेगी राशि
जानकारी के अनुसार, 2024 में टॉप आने वाले छात्रों को सौगात मिलेगी. जिसमें करीब 90 हजार के करीब छात्रों को लैपटॉप की राशि मिलेगी, वहीं हजार के करीब बच्चों को स्कूटी मिलेगी. सीएम मोहन यादव ने बताया कि 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है, वहीं 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी.
 
योजनाओं पर दे रहे हैं ध्यान
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इसी के तहत सरकार राज्य के स्कूलों में सभी योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उस पर लगातार काम भी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि उनकी सरकार ने किसी भी योजना के मूल स्वरूप को बदलने नहीं दिया और न ही उसके काम में कोई ढील दी. 
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news