आधी रात महिला कर्मचारी के घर में घुसे SDO, ऐसे अंदर हुए की सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631748

आधी रात महिला कर्मचारी के घर में घुसे SDO, ऐसे अंदर हुए की सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर...

mp news-टीकमगढ़ में महिला कर्मचारी से आधी रात मिलने पहुंचे एसडीओ रातभर घर में बंद रहे. महिला के पति ने पुलिस और मीडिया के सामने घर का सुबह दरवाजा खोला, इस दौरान मीडिया के सवालों के जबाव एसडीओ नहीं दे पाए. 

आधी रात महिला कर्मचारी के घर में घुसे SDO, ऐसे अंदर हुए की सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर...

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में इश्क के चक्कर में एसडीओ की बड़ी किरकिरी हुई, महिला कर्मचारी के साथ एसडीओ साहब रातभर उसके ही घर में बंद रहे. रात को डेढ़ बजे घर में घुसे एसडीओ साहब सुबह घर से बाहर निकले. जब सुबह ताला खुला तो घर के बाहर पुलिस और मीडिया खड़ी हुई थी. जब सवाल किया गया तो एसडीओ ने कहा कि- सरकारी काम से मिलने आए थे. लेकिन फिर जब पूछा गया कि डेढ़ बजे रात में क्या सरकारी काम था तो इसका जबाव एसडीओ नहीं दे पाए. 

 

महिला कर्मचारी के घर पर जो एसडीओ रात भर बंद रहे वे मंडला में वन विभाग में पदस्थ हैं. साहब रात में वन विभाग में ही पदस्थ महिला कर्मचारी से मिलने उसके घर पहुंचे थे. 

 

पति ने लगाया ताला

जानकारी के अनुसार, मंडला वन विभाग में पदस्थ एसडीओ शुक्रवार को आधीरात को महिला कर्मचारी के घर पर मिलने के लिए पहुंचे थे. महिला के पति को उनके और पत्नी के बीच हुई चैटिंग से मिलने की भनक लग गई. फिर क्या था पति ने पत्नी और एसडीओ को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया. जैसे ही रात डेढ़ बजे एसडीओ घर में दाखिल हुए तभी पति ने बाहर से घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया. जिसके बाद रातभर एसडीओ और महिला कर्मचारी घर में ही बंद रहे.

 

मीडिया के सामने खुला ताला

सुबह होते ही महिला कर्मचारी और एसडीओ को जब पता चला कि घर का दरवाजा तो बाहर से बंद है तो उन्होंने ताला खोलने के लिए आवाज लगानी शुरू की. अचानक सुबह-सुबह हुए शोर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया, शोर सुन कॉलोनी का माहौल गरमा गया और लगा जमा हो गए. इसी बीच मीडिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खोला और एसडीओ-महिला कर्मचारी को थाने लेकर गई. वहां एक घंटे की पूछताछ के बाद दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया.

 

पति ने लगाए अफेयर के आरोप

महिला कर्मचारी के पति ने थाने पहुंचकर दोनों पर गंभीर आरोप लगाए. पति का कहना है कि उसकी पत्नी वन विभाग में पदस्थ है और उसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इसके बाद साल 2014 में उसकी दूसरी शादी मेरे साथ हुई थी. एसडीओ की पोस्टिंग भी पहले टीकमगढ़ में थी, यहीं पर पोस्टिंग के दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया, इसकी जानकारी मुझे तब लगी जब उसका व्यवहार मेरे प्रति बदल गया. शक होने पर मैंने जब मोबाइल की चैट पड़ी तो सब उजागर हो गया. मोबाइल में मिली चैट से ही पता चला था कि शुक्रवार को एसडीओ मिलने आना वाला है. 

 

पत्नी ने दी सफाई 

इस पूरे मामले में महिला कर्मचारी का कहना है कि उसकी विभागीय जांच चल रही है. 4 फरवरी को उसकी पेशी है, अपना जवाब बनवाने के लिए उसने अधिकारी को बुलाया था. उसका कहना था कि काम के कारण वह लेट हो गए थे तो रात को पहुंचे थे. महिला कर्मचारी का कहना है कि उसके पति ने उसे बदनाम करने के लिए यह सब किया है. 

यह भी पढ़े-MP कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, 10 लाख मकान बनाकर देगी सरकार, सेमीकंडक्टर पॉलिसी को भी मिली स्वीकृति

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news