madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 5 मिनट में चोरी करने का मामला सामने आया है, जहां मोमोज खरीदने रुके व्यापारी की स्कूटी से 2.50 रुपए लूटकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश गुप्ता दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बच्चों के लिए मोमोज खरीदने के लिए रुक गए. इसी दौरान दो चोर उनकी डिक्की का ताला तोड़कर रुपए लूटकर फरार हो गए.
जब व्यापारी मोमोज खरीदने के बाद वापस लौटकर आए तो चोरी होने का पता लगा. चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आए, पुलिस फुटेज के आधार पर ही चोरों की तलाश में लगी है.
दिनभर की कमाई हुई चोरी
ग्वालियर के माधव प्लाजा जिंसी नाला नंबर दो स्थित गीता भवन के रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता लोहा कारोबारी हैं. उनकी लोहिया बाजार में ओम आयरन स्टोर के नाम से शॉप है. रविवार रात दुकान खत्म करने बाद वह वापस आते समय मोमोज की दुकान पर रुक गए. घर से बच्चों ने उन्हें मोमोज लाने के लिए फोन किया था. मोमोज खरीदकर वापस आए तो गाड़ी की डिक्की खुली पड़ी थी और उसमें रखे ढाई लाख रुपए गायब थे. दिनभर में 2.50 लाख रुपए की बिक्री हुई थी वह चोर लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी में नजर आए चोर
ओमप्रकाश के मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें व्यापारी की एक्टिवा के पास खड़े दो युवक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक डिक्की खोलकर रुपए निकालता हुआ भी दिख रहा है. पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज निगरानी में लेकर चोरी करने वालों तलाश कर रही है.
तीन दिन पहले भी हुई थी चोरी
इसी तरह लश्कर में ही स्थित चावड़ी बाजार में चोरी की घटना हुई थी. रिटायर्ड शिक्षक यहां दुकान पर सामान लेने के लिए रुके थे. इनके स्कूटर से 80 हजार रुपए चोरी हुए थे, इसमें चोर नजर भी आया, लेकिन चोर का पता नहीं लग सका है. यह लगातार दूसरी वारदात है. जब स्कूटर की डिक्की से इतनी बड़ी रकम चोरी हुई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!