madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भंडारे का खाना लोगों को महंगा पड़ा गया, तीन गांवों के लोगों की खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई. 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिनमें 60 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रही हैं.
मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण गांव के स्कूल में लोगों का इलाज किया जा रहा है.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर था आयोजन
पूरा मामला मामोनी कला ग्राम पंचायत का है, जानकारी के अनुसार गांव में शनिवार को प्रतिमी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भंडारे का आयोजन हुआ था. ग्रामीण भंडारे का प्रसाद और बचा हुआ खाना घर ले गए थे. बताया जा रहा है कि रविवार को भी सभी ने यही खाना खाया. देर रात करीब 2 बजे से लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को सुबह गांव पहुंची और सभी का इलाज शुरू किया.
गांवों में डॉक्टरों की टीम तैनात
मामोनी कल के सरपंच पति विनोद मिश्रा ने बताया, अब तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने मामोनी कला, लड़ाईपुरी और तरपन का पुरबा गांवों में 6 गांवों की डॉक्टरों की टीम तैनात की है. इसमें शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल और बीएमओ रोहित भदकारिया सहित नर्सिंग स्टाफ शामिल है.
फूड पॉइजनिंग की शिकायत
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. हालांकि जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी. अब तक 170 की जांच की जा चुकी है, जो उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मिले हैं. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!