madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में व्हाट्सएप पर स्टेटस पर डाले गए फोटो से लाखों की चोरी का खुलासा हुआ है. दरअसल एक आर्किटेक्ट के घर लाखों की चोरी हुई, इस चोरी की वारदात को अंजाम घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही चोरी की थी. चोरी की करने वाली नौकरानी ने चुराई हुई घड़ी का फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया.
पुलिस ने नौकरानी, उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 14 लाख रुपएका सामान भी बरामद कर लिया गया.
आर्किटेक्ट के घर हुई थी चोरी
दरअसल, इंदौर के तिलक नगर में रहने वाले आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर 29 जनवरी को चोरी हुई थी. चोरों ने सोने के आभूषण और मंहगी घड़ियां चुरा लीं. शुक्ला ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की, जांच के दौरान पुलिस को शक था कि चोरी घर के किसी जानकार ने ही की है.
स्टेटस से हुआ खुलासा
शुक्ला परिवार ने पुलिस को बताया था कि उनके घर में एक किशोरी काम करती है, पुलिस ने उस किशोरी पर नजर रखना शुरू कर दिया. पुलिस ने किशोरी का व्हाट्सएप स्टेटस चेक किया. उसने चोरी की हुई घड़ी के साथ अपनी एक तस्वीर स्टेटस पर लगा रखी थी. यहीं फोटो पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग साबित हुई.
नौकरानी को किया गिरफ्तार
फोटो के आधार पर पुलिस ने किशोरीको हिरासत में लिया, पूछताछ के दौरान शुरू में तो वह चोरी से इनकार कर रही थी. लेकिन जब पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. आखिरकार किशोरी पूछताछ में टूट गई और उसने चोरी की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि उसने चोरी का सारा सामान अपनी मां को दे दिया है.
मां के पास मिले जेवर
पुलिस ने मां के घर छापा मारा, वहां से पुलिस को चोरी के ज्यादातर जेवर मिल गए. इनमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, टाप्स और पेंडल शामिल थे. माधुरी ने बताया कि उसकी बेटी ने उसे ये जेवर दिए थे, उसे नहीं पता था कि ये चोरी के हैं. वहीं किशोरी ने पुलिस ने बताया कि उसने कुछ चूड़ियां अपने प्रेमी चंदासिंह को दी हैं. पुलिस ने चंदासिंह के घर भी छापा मारा और चूड़ियां बरामद कर लीं. इस तरह पुलिस ने चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!