mp news-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग एकत्रित हुए, ये सभी इकट्ठा होकर तलैया थाने पहुंचे. जहां थाने के बाहर हंगामा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. थाने के बाहर इकट्ठा हुए किन्नरों ने देवी नाम के किन्नर की गिरफ्तारी के साथ एक वीडियो पर मांगने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
थाने के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे सभी किन्नर मंगलवारा इलाके के हैं.
क्या है मामला
दरअसल, मंगलवारा के किन्नरों का कहना है कि देवी नाम की किन्नर ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उसने मंगलवारा के किन्नरों पर आरोप लगाया है कि पूजा पाठ करने से रोका जाता है. मंगलवारा के किन्नरों का कहना है कि ये आरोप सरासर गलत हैं, हमारे यहां किसी को भी पूजा-पाठ करने से नहीं रोका जाता है.
देवी किन्नर की हो गिरफ्तारी
थाने के बाहर प्रदर्शन कर किन्नरों ने मांग करते हुआ कहा कि देवी किन्नर को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जो वीडियो उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उस पर वह माफी मांगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगर माहौल बिगड़ता है तो उसका जिम्मेदार देवी किन्नर होगी. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
वहीं तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा कॉलोनी में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव हुआ और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विवाद भीड़भाड़ वाले इलाके की एक संकरी गली में पार्किंग के मुद्दे पर शुरू हुआ. पुलिस के मुताबिक गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में डंडे चाकू तलवार से मारपीट होने लगी जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, मामले में पुलिस ने दोनों की ओर से FIR दर्ज कर ली है.
रिपोर्ट के बाद धारा में होगा इजाफा
पुलिस का कहना है यदि गंभीर चोट आई होगी तो हम डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद धारा में इजाफा करेंगे. फिलहाल मामला कंट्रोल में है दोनों पक्षों में घायल हुए लोगों का इलाज लगातार जारी है. दोनों पक्ष कुरैसी समाज से संबंधित.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!