न खरीदने वाले को पता, न बेचने वाले को, फिर कैसे 56 लाख में बिक गई 22 बीघा जमीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629922

न खरीदने वाले को पता, न बेचने वाले को, फिर कैसे 56 लाख में बिक गई 22 बीघा जमीन

Neemuch District: नीमच जिले में 22 बीघा जमीन 56 लाख रुपए में फर्जी तरीके से बेच दी गई, जहां न तो जमीन खरदीने वाले को पता था और न ही बेचने वाले को. 

मध्य प्रदेश की खबरें

MP Unique News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से फर्जीवाड़े का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी तरीके से 22 बीघा जमीन का सौदा 56 लाख रुपए में हो गया और पैसे भी हड़प लिए गए. ऐसे में जब जमीन के मालिक को इसका पता चला तो तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. क्योंकि इस मामले में मालिक को पता नहीं, खरीददार को भी जानकारी नहीं और दोनों को अंधेरे में रखकर जमीन बेची गई थी. 

नीमच जिले का है पूरा मामला 

नीमच शहर के विकासनगर में रहने वाले संजय अग्रवाल ने अगस्त में पुलिस को शिकायत की थी कि सरवानिया बोर गांव में लगभग 22 बीघा जमीन शिवनारायण की थी, इस जमीन को बिना मालिक की जानकारी के मुझे बेची गई और 56 लाख रुपये हड़प लिए, क्योंकि इस बात की जानकारी जमीन के मालिक को पता नहीं थी कि उसकी जमीन का सौदा किया जा रहा है, ऐसे में जब फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी तो मामले में बड़ा खुलासा हुआ. 

ये भी पढ़ें: MP सरकार के इस प्रस्ताव को CZA की मंजूरी, अब रीवा को मिलेगी बड़ी सौगात

फर्जी बनाए गए थे कागज 

दरअसल, शिवनारायण नाम के शख्स की सरवानिया बोर गांव में 22 बीघा जमीन थी, जिस पर ठगों की नजर थी, ठगों ने जमी का पूरा पता लगाया और नीमच में रहने वाले संजय अग्रवाल को बताया कि शिवनारायण अपनी जमीन बेचना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पैसों की जरुरत है, ऐसे में आप उनकी जमीन खरीद लीजिए, जिसके ठगों ने जमीन के नकली कागजात, आधार कार्ड और यहां तक की नकली शिवनारायण और उसकी पत्नी भी बनाकर संजय अग्रवाल के सामने खड़ी कर दी गई, जिससे संजय को यह भरौसा हो गया कि शिवनारायण यह जमीन बेच रहा है, उसने 56 लाख रुपए में जमीन खरीद ली और नकली कागजात उसे पकड़ा दिए गए, लेकिन जब वह जमीन पर कब्जा लेने गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

ऐसे में संजय अग्रवाल को पूरा मामला समझ में आ गया. जांच पड़ताल में खुलासा होने के बाद चला कि पूरी तरह से फर्जीवाड़ा हुआ है, पड़ताल में खुलासा होने के बाद पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि नीमच जिले में जमीन के नाम पर फर्जीवाड़े का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः लड़कियों को इंप्रेस करने बाइक से निकलते थे युवक, जब पुलिस ने पकड़ा तो खुली पोल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news