चमन चोरी के रुपयों से बसाना चाहता था घर, मां का ऑपरेशन कराया, पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629822

चमन चोरी के रुपयों से बसाना चाहता था घर, मां का ऑपरेशन कराया, पुलिस ने पकड़ा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में श्योपुर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी करने वाले दोनों आरोपी सगे भाई थे. वह चोरी के रुपये से अच्छा जीवन यापन करना चाहते थे. उन्होंने मां की आंखों का ऑपरेशन भी कराया है. 

चमन चोरी के रुपयों से बसाना चाहता था घर, मां का ऑपरेशन कराया, पुलिस ने पकड़ा

MP News: श्योपुर शहर में व्यपारी के सूने घर में हुई 20 लाख की चोरी की घटना करने वाले अज्ञात चोर की पहचान कर कोतवाली थाने की पुलिस ने 20 दिन के अंदर ही अनसुलझी चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया. आरोपियों से चोरी किये गए लाखों रुपये ओर सोने के आभूषण जब्त कर लिए हैं. आरोपी की पहचान मेन बाजार के कंडेल बाजार में रहने वाले चमन चौरसिया और अंकुश चौरसिया के रूप में हुई है. 

पुलिस ने आरोपियों को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चमन और अंकुश दोनों सगे भाई हैं. चोरी की हुई रकम से चोरसिया भाइयों ने जेवरात खरीदे, अपनी मां का आंखों का ऑपरेशन भी करवाया और शादी करना चाहते थे. दोनों भाई राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के होटलों में रुके अय्याशी की, वाकी बचे हुए पैसे से घर बसाना चाहता था. शातिर चोर जिस व्यापारी के यहां चोरी हुई है वह किराना व्यापारी दिनेश और पवन बंसल दोनों भाई वृंदावन भंडारे में गए हुए थे.

पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार
कोतवाली थाने की पुलिस ने दो टीम बनाई और दोनों टीम अलग अलग क्षेत्र में बट गई. एक टीम सीसीटीवी कैमरे तलाश रही थी तो दूसरी टीम चोरी की घटना वाले एरिया में मोबाइल ट्रेस कर रही थी. इस तरीके से चोरी करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर तलाश कर रही. लगातार पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी लोकेशन तलाश रही थी. पुलिस को चमन चौरसिया नामक आरोपी की लोकेशन राजस्थान के कोटा मिली. चमन ने अपने परिवार के लोगों को बताया कि वह जयपुर में है जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. चमन चौरसिया से पूछताछ की गई, जिसमें चमन ने चोरी करना कबूल किया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news