हकीम ने बताई लकवा ठीक करने की दवा, बेटे ने मां को पिला दिया केरोसिन, हो गई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2633542

हकीम ने बताई लकवा ठीक करने की दवा, बेटे ने मां को पिला दिया केरोसिन, हो गई मौत

mp news-भोपाल में 32 साल के एक युवक ने अपनी 48 साल की मां को केरोसिन पिला दिया. युवक को किसी हकीम ने लकवा ठीक करने के लिए ये सलाह दी थी, उसे लगा की ऐसा करने से लकवाग्रस्त मां ठीक हो जाएगी. केरोसिन पीने से तबीयत बिगड़ गई और महिला की मौत हो गई. 

हकीम ने बताई लकवा ठीक करने की दवा, बेटे ने मां को पिला दिया केरोसिन, हो गई मौत

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी लकवाग्रस्त मां को केरोसिन पिला दिया. युवक ने हकीम की सलाह पर ऐसा किया, हकीम ने कहा था कि केरोसिन पिलाने से लकवा ठीक हो जाएगा. केरोसिन पीने के बाद महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई, एक हफ्ते के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 

 

पुलिस ने महिला के बेटे पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. 

 

मां को मार गया था लकवा

घटना 28 जनवरी की है, जहां गंगानगर झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिला मंगला बामनेरे को लकवा मार गया. उनका बेटा उमेश बामनेरे कबाड़ का काम करता है. महिला को गौतम नगर के नारियलखेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उमेश को किसी हकीम ने बताया कि केरोसिन पिलाने से लकवा ठीक हो जाता है. उसने इस बात को सच मानकर अपनी मां को बच्चों के छोटे ग्लास में करीब 50 से 60 एमएल केरोसिन पिला दिया.

 

केरोसिन पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

केरोसिन पीने के बाद मंगला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उमेश आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हजेला अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां दो दिन इलाज के बाद 30 जनवरी को मंगला को एम्स अस्पताल में रैफर किया गया. लेकिन लंबे इलाज के बाद भी फायदा नहीं हुआ, अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 

 

शॉर्ट पीएम में हुई पुष्टि

प्रधान आरक्षक कमलेश यादव ने बताया कि शॉर्ट पोस्टमार्टम में केरोसिन पीने से मौत की पुष्टी हुई है. जिसके बाद बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उमेश, उसके भाई और पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उमेश के मां को केरोसिन पिलाने की बात को स्वीकार किया है. 

यह भी पढ़े-बैंक को ही लगा डाला चूना, नकली सोना रखकर उठा लिए 23 लाख, आधा ही निकला असली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news