mp news-वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में इन दिनों में कपल्स घूमने के लिए रोमांटिक जगहों पर जाना पसंद करेंगे. वेलेंटाइन डे पर कई लोग अपनी पार्टनर से साथ घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इंदौर के आसपास हम आपको कई खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे. इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने के साथ खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मना सकते हैं.
इंदौर के पास पातालपानी नाम की जगह है, यह जगह काफी फेमस है. पातालपानी एक झरना है, जो 250 फीट से ज्यादा ऊंचाई से गिरता है. इस वाटरफॉल की खूबसूरती देखकर मन संतुष्ट जाता है. लोगों के घूमने के लिए खास डेस्टिनेशन है.यहां कपल्स वैलेंटाइन डे मनाने जा सकते है. यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी.
इंदौर से 15 किलोमीटर की दूरी पर रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य घूमने के लिए परफेक्ट प्राकृतिक स्थान हैं. यहां का वातावरण बहुत सुंदर है. रालामंडल अभयारण्य के अंदर एक पार्क भी बना है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूम सकते हैं. साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. प्रकृति के प्यार करने वाले कपल्स के लिए यह एक परफेक्ट जगह है.
इंदौर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिंछा वॉटरफॉल को प्राकृतिक सुंदरता के कारण मध्यप्रदेश का स्वर्ग कहा जाता है. यहां का सुंदर और प्राकृतिक नजारा देख आपके मन को शांति मिलेगी. शहर की भीड़भाड़ से दूर यह अपने साथी के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार लोकेशन है.
इंदौर के पास गुलावत गांव में तालाब में बिखरे गुलाबी कमल का नजारा करते हुए लोटस वैली में हसीन पल गुजार सकते हैं. कमल के फूलों से भरपूर इस वादी में तालाब के किनारे आप पार्टनर का हाथ थाम कर घंटों प्यार की बातें कर सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ सुकुन के पल बिताने के लिए ये खास जगह हैं. यहां का नजारा आप कभी भूल नहीं पाएंगे.
इंदौर से 50 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत शृंखला के घने जंगल और पहाड़ी रास्ते पर बना, पत्थर का मेहराबदार दरवाजा है. यहां का नजारा देखते ही बनता है. यह जगह फोटो खींचने और अपनों के साथ समय बिताने के लिए शानदार है. कपल्स यहां भी वेलेंटाइन डे मनाने जा सकते हैं.
अगर आप खाने पीने के शौकीन हों और शहर की भागदौड़ के बीच रहने से कोई ऐतराज नहीं है तो इंदौर की 56 दुकान से बेहतर कोई जगह नहीं है. इस खूबसूरत स्पॉट पर आप स्वाद के साथ रोमांटिक समय भी बिता पाएंगे. यहां बहुत से सेल्फी स्पॉट्स हैं जहां आप अपने वेलेंटाइन के साथ यादगार फोटोज भी क्लिक कर सकते है.
नर्मदा नदी के स्थित ओंकारेश्वर एक ऐसी जगह है जो पूरे भारत में फेमस है. इस अद्भुत जगह पर हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं. यहां काजल रानी गुफा, अहिल्या घाट, पेशावर घाट, ओंकारेश्वर बांध पर कपल्स क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़