Gaza israel war update: इजरायल हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू है. इसके बावजूद दोनो पक्षों में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. इस बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अमेरिका के चीफ सेक्रेट्री से फोन पर बात की है. इलाके में अमन कायम करने और टू स्टेट सॉल्यूशन का अह्वान किया है पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza israel war update: इजरायल और हमास के बीच लगभग 15 महीने चला संघर्ष इस साल जनवरी के महीने में युद्धविराम समझौते के बाद से थमा हुआ है. इस समझौते के बाद मध्यपूर्व में अमन कायम होने की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनो में हमास और इजरायल के बीच फिर से तनाव बढ़ गया है. इस रस्साकशी के बीच युनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अमेरिका के चीफ सेक्रेट्री मार्को रुबियो से बात की है. इस बातचीत में UAE के राष्ट्रपति की तरफ से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष खत्म कराने और इलाके की शांति बहाल करने पर जोर दिया गया. साथ ही उन्होंने इस मसले को हल करने के लिए टू स्टेट सॉल्यूशन का अह्वान किया है.
इलाके में अमन के लिए उठाने होंगे कदम
गौरतलब है कि UAE अरब के उन चुनिंदा मुल्कों में से एक है जो इजरायल को एक मुल्क के तौर पर तस्लीम करता है. याद रहे कि हमास और इजरायल के बीच हुए इस समझौते में भी UAE का अहम रोल है. अरब मीडिया के मुताबिक बिगड़ते माहौल को देखते हुए UAE के राष्ट्रपति ने अमेरिका के चीफ सेक्रेट्री से फोन पर बात की है और टू स्टेट सॉल्यूशन पॉलिसी पर बात करते हुए इलाके में शांति बहाल करने पर जोर दिया है.
UAE पहले भी कर चुका है मांग
UAE इससे पहले भी टू स्टेट सल्यूसन की बात करता रहा है. हमास इजरायल पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का इल्जाम लगा रहा है. इजरायल सही से युद्धविराम समझौते की शर्तों को नहीं मान रहा है, ऐसा हमास का कहना है. वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प हमास को धमकी देते हुए कहा है कि हमास शनिवार तक इजरायली बंधको रिहा करे वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
ट्रम्प ने दी धमकी
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गाजा को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. ट्रंप के बयान के बाद मिडिल ईस्ट में फिर से टेंशन बढ़ गया है. ट्रंप अपने बयान में गाजा को खाली कराने की बात कर रहे हैं. साथ ही वह चाहते हैं कि आस-पास के अरब देश गाजा के लोगों को अपने यहां शरण दें. आरब देश, ट्रम्प के इस प्लान का विरोध करते हुए सिरे से नकार दिया है.