Gaza News: हमास को इजराइली विदेश मंत्री की धमकी, फिलिस्तियों करेंगे ऐसा सलूक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644137

Gaza News: हमास को इजराइली विदेश मंत्री की धमकी, फिलिस्तियों करेंगे ऐसा सलूक

Gaza News: इजराइल के विदेश मंत्री ने हमास को धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह फिलिस्तीनियों के साथ बड़ा कांड करने वाले हैं,

Gaza News: हमास को इजराइली विदेश मंत्री की धमकी, फिलिस्तियों करेंगे ऐसा सलूक

Gaza News: इजराइल ने बुधवार को धमकी दी कि अगर हमास इस हफ्ते के आखिर में बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो वह हमास के खिलाफ एक नई जंग शुरू कर देगा, जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योजना लागू हो जाएगी जिसमें सभी फिलिस्तीनियों को इलाके से विस्थापित करने की बात कही गई है.

हमास को इजराइल की धमकी

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज का यह कमेंट फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के उस बयान के तुरंत बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि वह नाजुक सीजफायर समझौते के तहत बंधकों की रिहाई पर अमेरिका और इजरायल की "धमकियों" के आगे नहीं झुकेगा.

गाजा में सीजफायर

एक फिलिस्तीनी सूत्र और बातचीत से जानकार एक राजनयिक ने एएफपी को बताया कि मीडिएटर कतर और मिस्र पिछले महीने लागू हुए सीजफायर समझौते को बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं. यह समझौता, जो अभी अपने 42-दिवसीय प्रथम चरण में है, बढ़ते तनाव में आ गया है. युद्धरत पक्ष, जो अभी तक संघर्ष विराम के अगले फेज पर सहमत नहीं हुए हैं, उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं, जिससे यह चिंता बढ़ रही है कि हिंसा फिर से हो सकती है.

डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज ने क्या कहा?

गाजा में सीजफायर को लेकर इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज़ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर हमास शनिवार को बंदियों को रिहा करने में नाकाम रहता है, तो इजरायल अपनी जंग दोबारा शुरू कर देगा, जबकि समझौते की शर्तों के तहत छठे बंधक-कैदी आदान-प्रदान का प्रोग्राम निर्धारित किया गया था.

कैट्ज बोले नहीं खत्म होगी अबकी बार जंग

कैट्ज़ ने कहा कि अगर लड़ाई फिर से शुरू होती है, तो "नया गाजा युद्ध, युद्ध विराम से पहले के युद्ध से तीव्रता में भिन्न होगा, और यह हमास की हार और सभी बंधकों की रिहाई के बिना खत्म नहीं होगा." उन्होंने कहा, "इससे गाजा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के नजरिए को भी साकार करने में मदद मिलेगी.

पहले की हत्याएं, अब जमीन पर भी नजर

ट्रम्प ने युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करने और इसके दो मिलियन से अधिक निवासियों को जॉर्डन या मिस्र में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह योजना अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करेगी लेकिन इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे "क्रांतिकारी" कहा.

हमास के प्रवक्ता हज़म कासिम ने बुधवार को कहा कि इजरायल "युद्धविराम समझौते के कई प्रावधानों के कार्यान्वयन से बच रहा है", उन्होंने चेतावनी दी कि समझौते के अनुपालन के बिना बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा

Trending news