EX IPL Boss Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उन्हें नया प्यार मिला है. वेलेंटाइन डे पर उन्होंने इसका खुलासा किया. ललित मोदी ने बताया कि उन्हें प्यार फिर से मिल गया है.
Trending Photos
EX IPL Boss Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उन्हें नया प्यार मिला है. वेलेंटाइन डे पर उन्होंने इसका खुलासा किया. ललित मोदी ने बताया कि उन्हें प्यार फिर से मिल गया है. उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड रीमा बौरी के साथ तस्वीर शेयर की. 61 साल के इस बिजनेसमैन के खुलासे से लोग हैरान हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार
इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए ललित मोदी ने लिखा, ''लकी वंस, यस. लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. यह दो बार हुआ. उम्मीद है कि यह आपके लिए भी होगा. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे आप सभी के लिए.'' रीमा ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ''लव यू मोर.'' ललित मोदी ने उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'माई फॉरएवर लव.'
ये भी पढ़ें: अजूबा: दुनिया के 5 खूंखार बल्लेबाज जो सचिन तेंदुलकर की बॉलिंग पर हो चुके हैं सबसे ज्यादा बार आउट
क्या करती हैं रीमा?
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, रीमा लेबनान में स्थित एक स्वतंत्र सलाहकार हैं. वह मार्केटिंग में है. ललित मोदी ने कुछ समय के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट किया था. यहां तक कि 2022 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें "बेटर हाफ" भी कहा था. ललित मोदी द्वारा "बेटर हाफ" बताने के बाद काफी अटकलें लगाई गईं, लेकिन पूर्व आईपीएल चेयरमैन ने बाद में एक अलग ट्वीट में सबकुछ साफ किया. उन्होंने कहा था कि दोनों विवाहित नहीं हैं और केवल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 टीमें बनेंगी भारत के लिए बड़ा खतरा! रोहित ब्रिगेड को रहना होगा सावधान
भारत छोड़ गए थे ललित मोदी
इससे पहले ललित मोदी की 27 साल तक मीनाल संगरानी से शादी हुई थी. 2018 में मीनाल का लंबी बीमारी के बाद कैंसर के कारण निधन हो गया. इस जोड़े के दो बच्चे, आलिया और रुचिर थे. 2010 में कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बीच ललित मोदी भारत छोड़ गए थे. तब से वह लंदन में हैं. 2013 में भारतीय बोर्ड ने उन्हें आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था.