गुजरात में बड़ा हादसा, बस और कार की भिड़ंत में दंपत्ति; 2 बेटों समेत पांच की मौत, 9 घायल
Advertisement
trendingNow12663804

गुजरात में बड़ा हादसा, बस और कार की भिड़ंत में दंपत्ति; 2 बेटों समेत पांच की मौत, 9 घायल

गुजरात के बनासकांठा जिले में कार (एसयूवी) और एक बस के बीच हुई टक्कर में एक दंपति और उनके दो बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अमीरगढ़ कस्बे के पास शाम करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ.

गुजरात में बड़ा हादसा, बस और कार की भिड़ंत में दंपत्ति; 2 बेटों समेत पांच की मौत, 9 घायल

Gujarat banaskantha accident: गुजरात के बनासकांठा जिले में कार (एसयूवी) और एक बस के बीच हुई टक्कर में एक दंपति और उनके दो बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अमीरगढ़ कस्बे के पास शाम करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ. पुलिस ने कहा कि ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (SUV) से भिड़ी बस राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की थी.

हादसे की जांच जारी

अमीरगढ़ के पुलिस निरीक्षक एस के परमार ने बताया, ‘यह हादसा उस दौरान हुआ जब बस राजस्थान के सिरोही की ओर जा रही थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एसयूवी का चालक लापरवाही से राजमार्ग पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था और इस हादसे में चालक की भी मौत हो गई है.’

5 की मौत 9 घायल

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी चालक दिलीप खोखरिया (32) के अलावा चार अन्य की भी मौत हो गई. परमार ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार छह लोगों सहित नौ व्यक्ति घायल हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान खोखरिया की पत्नी मेवलीबेन (28), उनके दो बेटों रोहित (6) और ऋत्विक (3) के रूप में हुई है. वहीं, अन्य मृतक की पहचान सुंदरीबेन सोलंकी (60) के रूप में हुई है.

ये सभी अमीरगढ़ तालुका के धनपुरा के निवासी थे. परमार ने कहा, ‘एसयूवी चालक ने राजमार्ग पर गलत दिशा से प्रवेश किया और उसकी गाड़ी की बस से भिड़ गई. बस अहमदाबाद से सिरोही जा रही थी. हालांकि बस चालक ने टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ, क्योंकि एसयूवी गलत दिशा से आ रही थी.’ (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news