Nilam Shinde Case: अमेरिका में पढ़ाई कर रही 35 वर्षीय भारतीय मूल का छात्रा का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था. घायल छात्रा से मिलने के लिए उसके पिता अमेरिका वीजा की मांग कर रहे थे.
Trending Photos
Nilam Shinde Case: अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही 35 साल की भारतीय मूल की छात्रा नीलम शिंदे को बीते दिनों एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. हादसे के कारण छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था. वहीं उसके सिर पर भी गंभीर चोट लगी थी, जिस कारण वह कोमा में चली गई. दुर्घटना के 48 घंटों बाद नीलम के पिता ने अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया था, हालांकि उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा था.
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा पुणे रेप केस का दरिंदा, आधी रात में पकड़ा गया आरोपी
अमेरिकी वीजा के लिए संघर्ष
घटना की जानकारी मिलते ही NCP नेता सुप्रिया सुले ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से नीलम शिंदे के पिता को अमेरिकी वीजा दिलाने में मदद करने का आग्रह किया था. वहीं अब नीलम के पिता को वीजा मिल गया है. इसको लेकर नीलम के भाई ने बताया था कि उनका अमेरिकी वीजा के लिए मुंबई में उनका अपॉइंटमेंट होना है.
दोस्त के जरिए पता चला
अमेरिकी वीजा न मिलने से परेशान नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने बताया था कि 12 फरवरी 2025 को उनकी नीलम से बातचीत हुई थी. वह अपने माता की डेथ एनिवर्सरी पर न आने के कारण पछता रही थी. उसके यूनिवर्सिटी में एग्जाम चल रहे थे. वह MS इंजीनियरिंग के फाइनल सेमेस्टर में थी. 2 दिन बाद उन्हें नीलम की एक दोस्त के जरिए उसके एक्सीडेंट के बारे में पता चला. नीलम ने NASA में एक साल की इंटर्नशिप भी की थी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
बता दें कि 14 फरवरी 2025 को दुर्घटना के बाद कार चलाने वाला व्यक्ति नीलम को घायल छोड़कर भाग गया था. शख्स को सैंक्रामेंटो पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान 58 साल के लॉरेंस गैलो के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को 19 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक नीलम उन्हें सड़क पर पड़ी हुई मिली थी. उसे तुंरत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.