Weather Update: तीन दिनों तक 'भीगा-भीगा' रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं दिन में बढ़ाएंगी ठिठुरन; जान लें अपने शहर का अपडेट
Advertisement
trendingNow12663829

Weather Update: तीन दिनों तक 'भीगा-भीगा' रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं दिन में बढ़ाएंगी ठिठुरन; जान लें अपने शहर का अपडेट

Aaj ka Mausam Update: मौसम ने एक बार फिर पलटी मार ली है. पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 3 दिनों तक अब मौसम भीगा-भीगा रहने वाला है. इस दौरान दिन के तापमान में भी कमी आएगी. 

Weather Update: तीन दिनों तक 'भीगा-भीगा' रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं दिन में बढ़ाएंगी ठिठुरन; जान लें अपने शहर का अपडेट

Today Weather Update 28 February 2025: पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत समेत पूरे उत्तर भारत में मार्च की शुरुआत बारिश और तेज हवाओं के साथ हो सकती है. इसका अहसास गुरुवार सुबह से ही हो गया, जब मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई.

दिन में हो रही गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश के बाद 28 और 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते दिन में हो रही इस गर्मी से भी लोग राहत महसूस करेंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 28 फरवरी को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इस दिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

रात में ठंड का करना पड़ेगा सामना

इसके बाद 1 मार्च को भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा और इस दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके बाद लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. 2 मार्च की बात करें तो उस दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि 3 मार्च को अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा

इसके अलावा 4 मार्च को अधिकतम तापमान कम होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि एक बार फिर मौसम में करवट ली है और बदलते मौसम का असर लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा. दिन में तेज गर्मी और सुबह-शाम के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इसी अवधि के लिए लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

हरियाणा-पंजाब में भी हो सकती है बरसात

जम्मू कश्मीर के बारे में भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार दोपहर तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या हिमपात हो सकता है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. हरियाणा के अंबाला और पंचकूला सहित हरियाणा के कुछ हिस्सों तथा पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट में भी आज बारिश हो सकती है. 

(एजेंसी इनपुट) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news