Pune Bus Rape Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा पुणे रेप केस का दरिंदा, आधी रात में पकड़ा गया आरोपी
Advertisement
trendingNow12663867

Pune Bus Rape Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा पुणे रेप केस का दरिंदा, आधी रात में पकड़ा गया आरोपी

Pune Rape Case: पुणे में 26 साल की महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से ही कई अपराधों को  लेकर मुकदमा दर्ज था. वह साल 2019 में जेल से रिहा हुआ था. 

Pune Bus Rape Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा पुणे रेप केस का दरिंदा, आधी रात में पकड़ा गया आरोपी

Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन में मंगलवार 25 फरवरी 2025 26 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. वहीं अब पुलिस ने मामले में हिरासत में लिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पुणे शहर के शिरुर तहसील से आरोपी दत्तात्रेय गाडे को हिरासत में लिया था. आरोपी पर पहले से ही चोरी, चेन स्नैचिंग और डकैती का मामला दर्ज है. वह इनमें से एक मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और साल 2019 से जमानत पर बाहर है. 

ये भी पढ़ें- इतनी बेबसी...अमेरिका में कोमा में पड़ी है बेटी, लड़ रही जिंदगी-मौत की जंग, पिता को नहीं मिल रहा वीजा

आधी रात में पकड़ा गया 
पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय गाडे को आधी रात में हिरासत में लिया था. इसको पकड़ने के लिए  राज्य की कई जगहों पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमों ने  सर्च ऑपरेशन चलाते हुए स्नीफर डॉक्स और ड्रोंस भी तैनात किए थे. 

बता दें कि 37 साल का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे एक हिस्ट्रीशटर है. उसपर साल 2024 में भी चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिस कारण उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. 

बहला-फुसलाकर ले गया 
घटना मंगलवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट के बीच की है. पुणे में काम कर रही युवती अपने गांव जाने के लिए स्वारगेट बस सटैंड में पहुंची थी. यह बस स्टैंड पुणे के सबसे व्यस्त बस स्टैंड में से एक माना जाता है. यहां से पूरे राज्य के लिए बसें जाती हैं. युवती अपने गांल फटलण जाने वाली बस स्टैंड की तरफ खड़ी थी कि तभी आरोपी उसके पास आया और उसे दीदी कहकर संबोधित करते हुए पूछा की उसे कहां जाना है. युवती ने जैसे ही उसे जगह का नाम बताया तो उसने गुमराह करते हुए कहा कि वहां की बस दूसरी ओर खड़ी है. वह उसे बस स्टैंड की दूसरी तरफ ले गया. 

ये भी पढ़ें- रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी

रेप कर हुआ फरार 
आरोपी महिला को वहां एक बस में ले गया. पहले तो महिला को झिझक हुई, लेकिन आरोपी ने उसे समझाते हुए कहा कि यही बस है. बस के अंदर लाइटें बुझी हुई थीं. युवती के बस में चढ़ते ही आरोपी भी बस में चढ़ा और फिर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया. युवती ने अपनी दोस्त को घटना की जानकारी देने के बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news