Kalki Avatar: कलयुग में कब और कहां होगा कल्कि अवतार, जानें भगवान विष्णु के आखिरी अवतार से जुड़ी भविष्यवाणियां
Advertisement
trendingNow12625264

Kalki Avatar: कलयुग में कब और कहां होगा कल्कि अवतार, जानें भगवान विष्णु के आखिरी अवतार से जुड़ी भविष्यवाणियां

Kalki Avatar: भगवान विष्णु का 10वां और आखिरी अवतार कलयुग के आखिरी चरण में होने वाला है. आइए जानते हैं कि कलयुग में होने वाले कल्कि अवतार से जुड़ी भविष्यवाणियां कौन-कौन सी हैं.

Kalki Avatar: कलयुग में कब और कहां होगा कल्कि अवतार, जानें भगवान विष्णु के आखिरी अवतार से जुड़ी भविष्यवाणियां

Kalki Avatar: कल्कि अवतार भगवान विष्णु का दसवां और अंतिम अवतार होगा. भगवान विष्णु का यह अवतार कलियुग के अंत में, जब अधर्म चरम पर होगा, तब भगवान विष्णु कल्कि अवतार धारण करेंगे. स्कंद पुराण और कल्कि पुराण के अनुसार, वे सम्भल ग्राम में जन्म लेंगे और घोड़े पर सवार होकर अधर्मियों का नाश करेंगे. परशुराम उनके गुरु होंगे, और वे माता वैष्णो देवी (पद्मा) से विवाह कर धर्म की स्थापना करेंगे. आइए जानते हैं कल्कि अवतार से जुड़ी भविष्यवाणियां.

कब और कहां होगा भगवान विष्णु का कल्कि अवतार?

स्कंद पुराण के अनुसार, जब कलियुग अपने चरम पर होगा और अधर्म चारों ओर फैलेगा, तब भगवान विष्णु कल्कि अवतार धारण करेंगे. यह समय सतयुग और कलियुग के संधिकाल का होगा. मान्यता है कि भगवान कल्कि 64 कलाओं में निपुण होंगे और कल्कि पुराण के अनुसार, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सम्भल ग्राम में विष्णुयश नामक तपस्वी ब्राह्मण के घर होगा.

कौन होंगे कल्कि के गुरु

भगवान कल्कि को उनके गुरु भगवान परशुराम ज्ञान और मार्गदर्शन देंगे. परशुराम जी, जो स्वयं विष्णु के अवतार माने जाते हैं. उनकी प्रेरणा से कल्कि भगवान भगवान शिव की तपस्या करेंगे और उनसे दिव्य शक्तियां प्राप्त करेंगे, जिससे वे अधर्म का नाश करेंगे.

कैसा होगा कल्कि अवतार का स्वरूप

स्कंद पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार, भगवान कल्कि घोड़े पर सवार होंगे और उनके हाथ में धनुष-बाण एवं चमचमाती तलवार होगी. वे अधर्मियों का विनाश कर धर्म की पुनः स्थापना करेंगे.इसके अलावा कल्कि भगवान के भी चार भाई होंगे. वे सभी धर्म स्थापना में भगवान कल्कि का सहयोग करेंगे. 

माता वैष्णो का ये संकल्प कल्कि अवतार में होगा पूरा

श्रीमद्भागवत पुराण और स्कंद पुराण के अनुसार, देवी लक्ष्मी का अवतार 'पद्मा' भगवान कल्कि की अर्धांगिनी बनेंगी. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, कल्कि अवतार के बाद माता वैष्णो देवी का वह संकल्प पूरा होगा जिसके लिए वो रामावतार के समय से ही तपस्या कर रही हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news