उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बिना लड़े ही बीजेपी जीत गई ये दो सीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585945

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बिना लड़े ही बीजेपी जीत गई ये दो सीट

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस प्रचार में जुटी है. लेकिन प्रदेश की दो सीटों पर कांग्रेस को झटका लगा है. यहां बिना लड़े ही बीजेपी उम्मीदवार जीत गए हैं.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर रण तैयार है. नामांकन वापसी के बाद आज प्रत्याशियों को उनके सिंबल भी मिल गए हैं. चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में जोर लगाना होगा. जिसके नतीजे 25 जनवरी को आएंगे. लेकिन देवभूमि की दो ऐसी भी सीटें हैं, जहां चुनाव से पहले ही दो उम्मीदवार जीत गए हैं. ये दोनों सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं.

नानकमत्ता नगर पंचायत
उधमसिंह नगर की नानकमत्ता नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से प्रेम सिंह टूरना ने पर्चा भरा था. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस से सुखविंदर सिंह खिंडा ने नामांकन किया. लेकिन स्क्रूटनी में बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर (सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की) आपत्ति जताई. जो जांच में सही पाई गई. इसके बाद उनका नामांकन रद्द हो गया. वहीं उनके सामने एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन वापस ले लिया और वह निर्विरोध ही जीत गए.

दिनेशपुर नगर पंचायत
वहीं, उधम सिंह नगर की दिनेशपुर नगर पंचायत में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां बीजेपी से मनजीत कौर निर्विरोध जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बबली गोस्वामी के नामांकन पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया और बीजेपी उम्मीदवार बिना चुनावी मैदान में उतरे ही निर्विरोध जीत गईं.

उम्मीदवारों को मिले सिंबल
वहीं, प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आज सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह मिल गए हैं. सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने अधिकृत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. राजधानी देहरादून में सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर वापस जा रहे हैं, उनका कहना है कि चुनाव चिन्ह मिल चुका है अब वे जनता के बीच जा रहे हैं.

चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान तैयार
निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि 10 जनवरी से प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार की शुरुआत होने जा रही है. नगर निगम के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पार्टी फोकस करने जा रही है. जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कई जनसभाएं प्रस्तावित हैं. इसी तरह से भाजपा के कई पदाधिकारी भी प्रचार प्रसार में जुटेंगे. मंत्रियों की भी भाजपा ने चुनाव प्रचार प्रसार में ड्यूटी लगाई है.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में किया झंडा बुलंद

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड निकाय चुनाव की इस हॉट सीट पर 'महासंग्राम', कांग्रेस-बीजेपी में 50-50 का मुकाबला

 

 

Trending news