UP Accident: शाहजहांपुर से 100 की रफ्तार में टाटा मैजिक ट्रक से टकराई, चार की मौत, यूपी के सड़क हादसों में 17 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644422

UP Accident: शाहजहांपुर से 100 की रफ्तार में टाटा मैजिक ट्रक से टकराई, चार की मौत, यूपी के सड़क हादसों में 17 की मौत

UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों से दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए है. इन दर्दनाक सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए है. जानिए पूरा मामला क्या है. 

 

UP News

UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के कुछ जिलो से कई दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए है. जहां शाहजहांपुर में देर रात लोगों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चार लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए है वहीं दूसरी ओर कानपुर में एक अनियंत्रित कार बंबे में गिरने से एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई.  

 

कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 
यह मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र का है. करीब 10:30 बजे धरमंगदपुर गांव के पास स्थित बंबा पुल पर हुआ जहां तिलसड़ा से पतारा की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिरी थी. पुलिस के द्वारा घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सेना के जवान समेत दो कर लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं दोनों घायल जवानों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

 

कुशीनगर में सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से एक सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें ऑटो में सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए है. यह हादसा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली नगर किसान इंटरमीडिएट कालेज के पास हुआ है. जिसमें कप्तानगंज स्टेशन से ऑटो पर सवार हुए थे. सभी लोग बिहार के बाल्मीकि नगर मदनपुर देवी स्थान से लौट रहे थे. तभी एक खड़े ट्रक में ऑटो ने पीछे से ठोकर मारी थी. जिसमें ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है. कप्तानगंज सीएचसी में घायलों को भर्ती करवाया गया है. तीनों घायल लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई गई है. सभी लोग हाटा के अथरहा गांव के रहने वाले हैं 

कन्नौज में स्कूली वैन और डिजायर कार की भिड़ंत
उत्तरप्रदेश के कन्नौज शहर ने एक हादसा सामने आया है. जिसमें स्कूल वैन और स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हुई है. यह हादसा कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल के पीछे हाइवे पर हुआ है. इस घटना में स्कूल वैन में 9 बच्चे और कार में सवार 2 लोग घायल हुए है. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  2 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. 

लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा 
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर से भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें लखीमपुर बर्थडे पार्टी से वापस अपने मित्र को छोड़ने जा रहे थे. तभी कार सवार लोगों ने गन्ने से भरी खड़ी ट्राली से टकरा गई. कार में सवार सात लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह हादसा लखीमपुर खीरी के निघासन ढखेरवा मार्ग पर हजरा फार्म के पास हुआ है. जिसमें दो ट्रॉलियां को जोड़कर एक ट्रैक्टर से चलाया जा रहा था. ट्रॉली के पंचर हो जाने के कारण बिना किसी वार्निंग बिना रिफ्लेक्टर के खड़ी थी. अंधेरे में कार सवार इसे देख नहीं सके और टकरा गए. 

चंदौली में हादसा 
उत्तरप्रदेश के चंदौली एक घटना सामने आई है. जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. यह घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर हुआ है. जहां बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. 
एंबुलेंस से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक अमरदेव 65 वर्ष कम्हरिया गांव का रहने वाला था. 

बहराइच में सड़क हादसा 
उत्तरप्रदेश के बहराइच से एक सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई. यह मामला बहराइच के थाना बौंडी इलाके के बेहड़ा गांव का है. घर के पास सड़क पार करते वक्त हुआ था. दवा लेकर लौट रहे 70 साल के बुजुर्ग को बाइक से टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई और बौंडी के बेहड़ा गांव के रहने वाले 55 साल के जगदीश की मौत हो गई. यह हादसा हुजूरपुर थाना क्षेत्र स्थित चिरैयाटांड़ अस्पताल के पास हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  

बहराइच में हादसा 
उत्तरप्रदेश के बहराइच से एक मामला सामने आया है. जिसमें  डीसीएम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सेल्स मैनेजर की मौत हो गई. थाना रिसिया क्षेत्र में जटेसर चौराहे पर मीटिंग के लिए जा रहे एक बैंक के सेल्स मैनेजर की बाईक को डीसीएम ने ठोकर मार दी. जिससे हादसे में बैंक के सेल्स मैनेजर की मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

जानिए पूरा मामला क्या है?
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगढ़ बेहड़ा के रहने वाले राहुल पांडेय रिसिया थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. वह इंडसेंड बैंक में फाइनेंस विभाग में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात थे. वह बैंक के काम से बाइक से रिसिया जा रहे थे. तभी जटेसर चौराहे के पास अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में ठोकर मार दी जिसके चलते मौके पर ही राहुल पांडेय की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिवार को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा. मृतक की शादी पांच साल पहले हुई थी. चार साल की एक बेटी भी है. 

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें देर रात यहां सवारियों से भरी टाटा मैजिक की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. 

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती 
सभी घायलों को फर्रुखाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना थाना कलान क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर बिचौला गांव के पास हुई है. 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
सीतापुर से हरियाणा जा रही सवारी से भरी टाटा मैजिक गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद की सभी ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल गया. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को फर्रुखाबाद अस्पताल भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान एक अन्य महिला और एक युवक की मौत हो गई. सभी 16 घायलों में कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामले में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Trending news