Kanpur News: युपी के कानपुर में आर्मी के लिए ओईएफ को 2.85 लाख का बूट तैयार करने का ऑर्डर मिला है. साथ ही दो इंजेक्शन बोल्डिंग मशीनें भी संचालित की जाएंगी.
Trending Photos
Kanpur News Hindi : उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में देश के सैनिकों के लिए ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री की ओर से समय-समय पर हिमक्लोज ग्लव्स, टेंट के साथ अन्य आरामदायक उत्पाद तैयार किए जा रहे है. ओईएफ की तरफ से सैनिकों को मार्च 2026 तक 7 लाख जोड़ी जूते भेजे जाएंगे. यह सारे उत्पाद ओईएफ में जल्द बनने शुरू हो जाएंगे. आर्मी की ओर से ओईएफ को आर्डर मिल गए है. ओईएफ की ओर से जांच के लिए जो जूते तैयार किए गए थे वह सैनिकों के लिए अच्छे साबित हुए है इन जूतों का वजन 1400 ग्राम होगा. ये पानी में खराब नहीं होंगे और ना ही कभी फिसलेंगे. ओईएफ को 2.85 लाख का हाई एंकल बूट तैयार करने का ऑर्डर मिला है.
अनिल रंगा ने बताया
इन सभी बूटों को समय पर तैयार करके आर्मी को दिया जाएगा. 2021 तक बूट प्लांट पूरी तरह से ठप था. जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो बूट प्लांट का संचालन शुरू कराया और जल्द ही ओईएफ में दो इंजेक्शन बोल्डिंग मशीनें भी संचालित होंगी जो बूट तैयार करने के लिए बहुत अधिक मददगार साबित होंगी. ओईएफ में दो इंजेक्शन बोल्डिंग मशीनें भी संचालित होंगी जो बूट तैयार करने के लिए बहुत अधिक मददगार साबित होंगी इसी साल 2025 में ओईएफ में सैनिकों के लिए अब तक उनको लिए सबसे हल्के वजन के बूट तैयार किए जाएंगे. सैनिकों के बूट की डिजाइन तैयार कर ली गई है. देश के सभी सैनिक वही बूट पहनेंगे.