Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सपा ने वोटिंग के बीच प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Milkipur Election 2025 Voting Today Live Updates: मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसका फैसला 3 लाख 70 हजार वोटर करने वाले हैं. हालांकि, महामुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है. समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लेने के आरोप लगाये हैं. अखिलेश यादव ने पोस्ट कर जनता से वोटिंग की अपील की है.
मिल्कीपुर उपचुनाव से संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Politics और सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.