Milkipur By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव-2025 के लिए मतदान आज यानी 05 फरवरी 2025 को संपन्न होगा. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Milkipur Upchunav 2025: मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव कराया जाएगा. ऐसे में समाजवादी पार्टी जहां अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है, वहीं बीजेपी इस विधानसभा सीट को जीतकर यह साबित करना चाहती है कि पिछली जीत महज एक इत्तेफाक थी. ऐसे में वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतदाता पहचान पत्र के अलावा निम्नलिखित 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य होंगे आइए जानते हैं.
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
414 मतदान केंद्रों पर 3.71 लाख मतदाता डालेंगे वोट
मिल्कीपुर (अ.जा.) विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुल 3,71,578 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें..
1,93,417 पुरुष मतदाता
1,78,153 महिला मतदाता
08 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
414 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 2 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
71 मतदान केंद्र संवेदनशील (क्रिटिकल) घोषित किए गए हैं.
41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 71 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है.
अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई है.
वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी
210 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
25 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
चुनाव की निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी.
मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र
मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है. मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा निम्नलिखित 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य होंगे.
1. आधार कार्ड
2. मनरेगा जॉब कार्ड
3. बैंक/डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
4. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. पैन कार्ड
7. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
10. केंद्र/राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
11. सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
12. यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड
मतदाता पर्ची अनिवार्य नहीं, पर मददगार
मतदाताओं को मतदान केंद्र और क्रम संख्या की जानकारी देने के लिए बीएलओ (BLO) द्वारा मतदाता पर्ची वितरित की गई हैं.
97% से अधिक मतदाताओं को पर्चियां दी जा चुकी हैं.
मतदाता पर्ची अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे साथ ले जाने से मतदान प्रक्रिया तेज होगी.
मोबाइल फोन पर रोक, शिकायत के लिए हेल्पलाइन
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टफोन आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
मतदान के दौरान किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 18001801950 पर कॉल किया जा सकता है.
मतदान प्रतिशत की जानकारी हर दो घंटे पर मीडिया को दी जाएगी और इसे वोटर टर्नआउट ऐप तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी अपडेट किया जाएगा.
शाम 5:00 बजे से पहले लाइन में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार मिलेगा.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं और सपा के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. सपा ने भी प्रशासन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रेड कार्ड दिया जा रहा है. पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया और चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान की अपील की.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि तरौली, रानीकपुर और मिर्जापुर खजूरी समेत कई क्षेत्रों के 24 से अधिक प्रधानों को हिरासत में लिया गया है. भाजपा को हराने के लिए जनता ने अपना मन बना लिया है और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से जीतने का निर्णय लिया है.
सपा ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि मिल्कीपुर में प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थकों को अकारण रेड कार्ड दे रहा है और पुलिस भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील की है.
और पढे़ं: मिल्कीपुर में 'बाबा' के सामने 'बबुआ', चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव भरेंगे चुनावी हुंकार?
कौन हैं अयोध्या के डीएम, अखिलेश ने खोला मोर्चा, मेरठ के अफसर जो इंजीनियरिंग छोड़ बने आईएएस