महज 70 हजार के लालच में फंसी पीसीएस अफसर, ACB ने रंगेहाथ धर दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631950

महज 70 हजार के लालच में फंसी पीसीएस अफसर, ACB ने रंगेहाथ धर दबोचा

Mathura Hindi News: मथुरा से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक महिला PCS अधिकारी को 70 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है,

 Mathura News

Mathura Hindi News: लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने मथुरा की डीपीआरओ (जिला पंचायती राज अधिकारी) किरण चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी पर 70 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. टीम ने उनकी आवास और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए और उन्हें लखनऊ ले गई.

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस टीम ने कार्रवाई से पहले किरण चौधरी के आवास को घेर लिया था. इसके बाद, शिकायतकर्ता को 70 हजार रुपए देकर उनके घर भेजा गया. जैसे ही किरण चौधरी ने यह राशि अपने हाथों में ली, टीम ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद, टीम विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में पहुंची और वहां से कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को जब्त किया. 

किरण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, और इस घटना से सभी अधिकारी सकते में हैं. एंटी करप्शन टीम ने उन्हें अपने साथ लखनऊ वापस ले लिया है. 

और पढे़ं: मथुरा में बांके बिहारी को लगाया गया गुलाल, बसंत पंचमी से फागुन तक ब्रज में उड़ेगा अबीर गुलाल

कोल्डड्रिंक में मिला दीं नींद की गोलियां, फिर बेरहम प्रेमिका ने बेहद दर्दनाक तरीके से प्रेमी को मार डाला

Trending news