PM Modi in Prayagraj Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ आकर संगम में डुबकी लगाएंगे. चुनावी बेला में पीएम मोदी के संगम स्नान को आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों मायनों में खास माना जा रहा है.
Trending Photos
PM Modi Mahakumbh Snan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. चुनावी बेला में पीएम मोदी के संगम स्नान को आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों मायनों में खास माना जा रहा है. आध्यात्म के लिहाज से देखें तो माघ अष्टमी पर पुण्य काल में त्रिवेणी में स्नान करेंगे जबकि आज ही दिल्ली विधानसभा चुनाव और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के मतदान भी है. यानी अयोध्या से दिल्ली तक आज राजनीतिक हलचल तेज रहेगी.
आंकड़े देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद 11 मौकों पर चुनाव के दिन किसी मंदिर या तीर्थयात्रा पर रहे. इन दौरान दो बार लोकसभा चुनाव हुए जबकि 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. बीजेपी ने बैक टू बैक दोनों लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की जबकि 6 में से 4 राज्यों में सरकार बनाने में भी कामयाब रही.
बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पूरी कैबिनेट और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक संगम में स्नान कर चुके हैं. वहीं अब मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव की वोटिंग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अब तक महाकुंभ से दूरी बनाई है, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
जातिगत जनगणना के जरिए ओबीसी, एससी वोटरों को अपने पाले में लाने को लेकर विपक्ष के प्रहार का जवाब बीजेपी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के जरिए देना चाहती है. इसमें महाकुंभ खास माना जा रहा है. पीएम मोदी भी इसे एकता का महाकुंभ की संज्ञा दे चुके हैं. बीजेपी खेमे की कोशिश है कि जातिगत भेद उभरन की बजाय इनको सनातन की डोर में पिरोकर रखा जाए. वहीं, राहुल गांधी के अब तक महाकुंभ न आने को दिल्ली चुनाव वजह माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरह विपक्ष भी अपने समीकरण साधना चाहता है.
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. उसके बाद वो अरैल घाट पहुंचेंगे. 10:50 बजे अरैल घाट से नाव से महाकुंभ जाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से 11:30 बजे के बीच संगम में स्नान करेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी. अब एक बार फिर पीएम मोदी संगम नगरी आने वाले हैं.
पीएम मोदी मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में 10.05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे .
10.30 बजे डीपीएस हेलीपैड प्रयागराज पहुंचेंगे.
10.45 बजे- अरैल घाट पहुंचेंगे.
11 बजे से 11.30 बजे अरैल घाट स्नान पूजन करेंगे.
12 बजे -पीएम की वापसी हेलीपैड डीपीएस,
प्रयागराज से 12.30 बजे- एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.
महाकुंभ में गुरु दक्षिणा की अनोखी परंपरा, अखाड़ों के साधु-संत कैसे और क्यों करते हैं लाखों का दान