Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में आज पीएम मोदी का स्नान, दिल्ली और यूपी में चुनाव के बीच संगम में लगाएंगे डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631982

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में आज पीएम मोदी का स्नान, दिल्ली और यूपी में चुनाव के बीच संगम में लगाएंगे डुबकी

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. यहां वो संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. फिर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. जानिए पल-पल की अपडेट

PM Modi in Mahakumbh
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. वे सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. आपको बता दें, 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ था और यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है. जिसमें दुनियाभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. संगम में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

05 February 2025
09:07 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए पीएम अपने निवास से रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निवास से प्रयागराज के लिए निकल गए हैं. आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

09:02 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 77 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई थी संगम में डुबकी
महाकुंभ में 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसमें कई देशों के राजयिकों के साथ ही उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए. उन 77 देशों रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिक शामिल हैं.

08:27 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम के कार्यक्रम की क्या है तैयारी?
पीएम मोदी के दौरे को लेकर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने जरुरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पांच मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. पीएम मोदी संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे.

08:15 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है. उनके कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया है. मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच हो रही है.

08:10 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे का शिकार
कौशांबी में बागपत से प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ चौराहा के पास नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची. तभी बस के ड्राइवर को नींद आ गयी. इससे बस अनियंत्रित हो कर आगे चल रही अज्ञात ट्रक से टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया.

08:02 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 37 करोड़ से ज्यादा भक्त लगा चुके हैं संगम में डुबकी
महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 54 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 13 जनवरी से अब तक कुल मिलाकर 37.50 करोड़ से ज्यादा भक्त स्नान कर चुके हैं.

07:45 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 6 साल बाद आज संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 6 साल बाद आज संगम में डुबकी लगाने वाले हैं. 2019 के कुंभ में पीएम ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे.

07:43 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु निकालेंगे यात्रा
महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु शोभा यात्रा निकालने वाले हैं. 6 फरवरी को बौद्ध भिक्षु संगम स्नान करेंगे. बताया जा रहा है कि हिंसा नहीं अहिंसा, छुआछूत नहीं समानता समता, प्रदूषण नहीं पर्यावरण, सभी धर्मो में भाई चारा, इन्हीं विचारों को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का आगमन महाकुंभ में हुआ है. 

06:34 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज में तकरीबन दो घंटे तक रहेंगे पीएम 

06:31 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. उसके बाद वो अरैल घाट पहुंचेंगे. 10:50 बजे अरैल घाट से नाव से महाकुंभ जाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से 11:30 बजे के बीच संगम में स्नान करेंगे. 11:45 बजे वे नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. फिर 12:30 बजे पीएम इंडियन एयरफोर्स के विमान से प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.

06:29 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 13 दिसंबर को भी आए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे. तब उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी. पीएम के महाकुंभ के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है.

06:00 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम से पहले इन्होंने लगाई डुबकी
पीएम नरेंद्र मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 

05:56 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज 
पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे. वह प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे. उनके आगमन को लेकर मेला प्रशासन ने खूब तैयारियां की है.

Trending news