लखनऊ में बाघ फिर आबादी वाले इलाके में पहुंचा, दो महीने बाद फिर टाइगर की दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631827

लखनऊ में बाघ फिर आबादी वाले इलाके में पहुंचा, दो महीने बाद फिर टाइगर की दहशत

Lucknow Latest News: वन विभाग की टीम लखनऊ में बाघ को पकड़ने में अब तक सफल नहीं हो पाई है. दूसरी बार बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Lucknow News

Lucknow Hindi News: लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में 60 दिनों में दूसरी बार बाघ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया. मीठे नगर जंगल में सोमवार शाम करीब 5 बजे एक बाघ चहलकदमी करता नजर आया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे CISH संस्थान के संविदा कर्मी महेंद्र सिंह ने हड़बड़ी में अपने मोबाइल से बाघ का वीडियो बना लिया. 

महेंद्र सिंह अपने दोस्त सदन यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पुलिया से पहले अचानक बाघ दिखा. दोनों ने तुरंत वहां से सुरक्षित दूरी बना ली और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

इससे पहले, रहमानखेड़ा फार्म हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर भी बाघ के दिखने की खबर आई थी. हालांकि, वन विभाग ने इसे अफवाह मानते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी. डीएफओ सुधांशु पांडे के मुताबिक सूचना मिलने पर बेल ब्लॉक क्षेत्र में एक किलोमीटर तक कांबिंग की गई और थर्मल ड्रोन से निगरानी भी की गई, लेकिन किसी भी तरह के पग चिह्न नहीं मिले. 

अब लगातार दूसरी बार बाघ दिखने की घटना ने वन विभाग को भी सतर्क कर दिया है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और वे प्रशासन से सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं. 

और पढे़ं: महाकुंभ के 17 घंटे बाद... कुंभ में भगदड़ पर अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना, इस्तीफे की धमकी दी

अखिलेश से चार गुना बड़ा बजट पेश करेंगे सीएम योगी, लाडली बहना जैसी योजना का हो सकता है ऐलान

Trending news