Milkipur ZEENIA AI Exit Poll: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कौन जीतेगा या हारेगा, एग्जिट पोल ने इसमें चौंकाने वाले संकेत दिए हैं. मिल्कीपुर सीट सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है.
Trending Photos
Milkipur Election News: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी में कौन बाजी मारेगा, एग्जिट पोल में इसका रुझान मिला है. मिल्कीपुर चुनाव में 65 फीसदी का बंपर मतदान हुआ है. ऐसे में बीजेपी की बांछें खिल गई हैं. पासी-यादव और मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी हिस्सेदारी के कारण सपा के लिए ये लंबे समय से सेफ सीट रही है, लेकिन अयोध्या लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद यह सत्तारूढ़ पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था. यहां बीजेपी को 52 और सपा को 48 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
अयोध्या लोकसभा चुनाव का परिणाम जब जून में आया था तो बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कुछ महीनों बाद हुए चुनाव में बीजेपी को यहां करीब 70 हजार वोटों से हार मिली थी. तब यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को 43 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी महज 36 सीटों पर रुक गई थी. चुनाीव परिणाम आने के बाद ही बीजेपी ने इसे चुनौती के तौर पर लिया. सीएम योगी ने कुछ महीनों पहले हुए विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों में से सात सीटें जीतकर अपना दबदबा फिर कायम किया था. उसने कुंदरकी विधानसभा सीट भी जीत ली थी.
खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करीब पिछले कुछ महीनों में एक दर्जन बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. वो मिल्कीपुर विधानसभा में भी करीब सात बार गए और तमाम विकास योजनाओं की भी घोषणा की. मिल्कीपुर में मतदान के दो दिन पहले भी सीएम योगी ने वहां चुनावी रैली की थी. बीजेपी ने यहां मंत्रियों की पूरी फौज उतार रखी थी. यहां पासी वोटों की अधिकता को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा गया. पूर्व विधायक गोरखनाथ और अन्य दावेदारों को बीजेपी ने मना लिया.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2012 में भी सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2017 में बीजेपी से बाबा गोरखनाथ जीते थे. वर्ष 2007 में यहां बसपा से मित्रसेन यादव जीते थे. 1991 से 2022 तक बीजेपी को यहां बस दो बार ही जीत मिली है.
Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव में बंपर मतदान, शाम तक 65% मतदान दर्ज
दिल्ली एग्जिट पोल 2025
दिल्ली एग्जिट पोल्स का भी रुझान ZEENIA ने दे दिया है. इसमें बीजेपी को 31 से 36 सीटें, आम आदमी पार्टी को 33 से 38 सीटें मिलने के आसार है. अन्य को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस अन्य में कांग्रेस भी शामिल है.