Unnao News: ननद को भाभी से हुई मोहब्बत, दोनों घर से भागीं, समलैंगिक शादी के लिए उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589542

Unnao News: ननद को भाभी से हुई मोहब्बत, दोनों घर से भागीं, समलैंगिक शादी के लिए उठाया ये बड़ा कदम

Unnao News: उन्नाव में एक लड़की अपनी रिश्ते की भाभी से समलैंगिक विवाह करने की जिद पर अड़ गई. भाभी के परिजनों ने युवती को खूब पीटा और कीटनाशक तक खिला दिया. जब लड़की बेसुध हो गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पढ़िए पूरा मामला

Unnao News

Unnao News: उन्नाव में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जहां ननद का दिल अपनी भाभी पर ही आ गया.दोनों के बीच ये रिलेशनशिप शादी तक जा पहुंची. मौका पाकर दोनों घर से फरार हो गए, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मगर दोनों के बीच ये मोहब्बत कम नहीं हुई और ननद ने भाभी के घर के बाहर हंगामा काट दिया. वो भाभी के साथ समलैंगिक विवाह पर अड़ी हुई थी. इस बीच उसे कीटनाशक पिलाने की बात भी सामने आई.

भाभी से शादी की जिद
जब इसकी जानकारी महिला के पति को मिली तो उसने भी पत्नी से दूरी बना ली. करीब पांच दिन से महिला अपने मायके बांगरमऊ में है. इसके बाद रविवार शाम करीब पांच बजे लड़की भाभी के मायके पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले लड़की और उसकी भाभी घर से चली गई थी. 

भाभी के साथ युवती बरामद
वहीं, बेहटामुजावर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुआ तो उसके बाद पुलिस ने भाभी के साथ युवती को पांच दिन पहले बरामद कर लिया और उसे परिजनों को सौंप दिया था. सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया था, उसने भाभी के साथ जाने के बयान दिए थे. रविवार को युवती को पीटने और कीटनाशक खिलाने की शिकायत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: परिंदा भी पर न मार सके.. महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Trending news